Dakhal News
21 January 2025केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही छेड़छाड़ की घटनाओं के लिए बॉलिवुड को जिम्मेदार ठहराया है। गोवा फेस्ट 2017 में मेनका ने कहा कि लगभग सभी फिल्मों में रोमांस की शुरुआत छेड़खानी से होती है, चाहे वह हिंदी फिल्म हो या फिर क्षेत्रीय फिल्म, दिखाया जाता है कि हीरो और उसके दोस्त किसी महिला को घेर लेते हैं, कमेंट करते हैं, कुछ बोलते हैं। इन सारी चीजों को करने के लिए लड़के फिल्में देखकर ही इस तरह की प्रेरणा लेते हैं।
मेनका ने फिल्मकारों और विज्ञान बनाने वालों से अपील करते हुए कहा कि वे महिलाओं की अच्छी छवि को दिखाएं। पिछले 50 सालों से फीचर फिल्मों का इस्तेमाल संदेश देने के लिए किया जा रहा है। इस माध्यम में हिंसा रहती है। हर क्षेत्रीय और हिन्दी फिल्मों में ऐसा होता है। मेनका ने यह भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान बिहार और जम्मू-कश्मीर को छोड़ पूरे देश में सफल रहा है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हुई है।
Dakhal News
8 April 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|