
Dakhal News

अभिनेत्री विद्या बालन ने बताया है कि उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर उन्हें उग्र स्वभाव की महिला मानते हैं. विद्या ने ‘जूम’ चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2’ चैट शो के दौरान अपनी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ और पति सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्तों के बारे में बातें की.
शो में विद्या के साथ फिल्मकार महेश भट्ट भी मौजूद थे. चैनल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, विद्या ने इस फिल्म में काम करने की एक वजह यह भी बताई है कि उन्हें किसी भी गलत चीज को लेकर गुस्सा आ जाता है और इसे पर्दे पर दर्शाने के लिए उन्हें ‘बेगम जान’ बेहतरीन फिल्म लगी.
विद्या ने कहा, “इस पर बातचीत की शुरुआत भट्ट साहब से तब हुई जब हम ‘हमारी अधूरी कहानी’ का प्रचार कर रहे थे. एक विमान में सफर के दौरान मैंने उन्हें बताया कि अपने भीतर के इस जज्बात को मैं व्यक्त करना चाहती हूं.”
उन्होंने कहा, “कुछ समय बाद भट्ट साहब ने मुझे ‘बेगम जान’ की पेशकश की, लेकिन जो गुस्सा व आक्रामकता पर्दे पर नजर आ रही है, वह आसान नहीं था. पर हां, एक बार जब आप बंदिशों को तोड़ते हैं तो यह बेहतरीन अनुभव होता है. सिद्धार्थ को लगता है कि मेरा स्वभाव थोड़ा उग्र है.”
‘बेगम जान’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार श्रीजीत मुखर्जी की बांग्ला फिल्म ‘राजकहिनी’ का हिंदी रूपांतरण है. विद्या इस फिल्म में एक वेश्यालय की मालकिन बनी हैं. यह 1947 के विभाजन की पृष्ठभूमि पर है. महेश और मुकेश भट्ट की विशेष फिल्म्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |