Dakhal News
21 January 2025एयर इंडिया कर्मचारी से मारपीट के बाद विमानन कंपनियों को प्रतिबंध झेल रहे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ पर से एयर इंडिया ने बैन हटा लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकारी एयरलाइन कंपनी ने गायकवाड़ पर से प्रतिबंध हटा लिया है। यह फैसला मंत्रालय का है। माना जा रहा है कि इसके बाद अन्य एयरलाइंस कंपनियां भी गायकवाड़ पर से बैन हटाया जा सकता है।
इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया को पत्र लिखकर बैन हटाने के लिए कहा था जिसके बाद यह फैसला किया गया है। हालांकि कुछ घंटों पहले ही एयर इंडिया ने एक बार फिर से रविंद्र गायकवाड़ के दिल्ली से मुंबई के लिए बुक किए गए 17 और 24 अप्रैल के टिकट रद्द कर दिए गए थे।
इससे पहले शुक्रवार को ही दिन में ऑल इंडिया कैबिन क्रू एसोसिएशन (एआईसीसीए) ने पत्र लिखकर प्रतिबंध हटाने का विरोध किया था। रविंद्र गायकवाड़ ने गुरुवार को केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र लिखकर माफी मांगते हुए प्रतिबंध हटाने की अपील की थी जिसके बाद मंत्रालय उनकी अपील पर विचार कर रहा था।
अपने पत्र में एआईसीसीए ने कहा है कि रविंद्र गायकवाड़ विमानों में सुरक्षा को लेकर खतरा हैं और बने रहेंगे। मंत्रालय उन पर से प्रतिबंध हटाने के पहले अच्छी तरह से सोच ले। उन्हें तब तक विमान में सवार होने की अनुमित नहीं दी जानी चाहिए जब तक की वो बिन शर्त माफी नहीं मांगते साथ ही सभी नियमों का पालन करने की बात लिखकर नहीं देते। एयर इंडिया को लिखे पत्र में कहा गया है कि कैबिन क्रू बिन शर्त माफी की मांग को लेकर उसके समर्थन में हैं।
केंद्रीय मंत्री से भिड़ गए थे सांसद
इससे पहले जब रविंद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में अपना पक्ष रखा जिसके बाद केंद्रीय विमानन मंत्री ने कहा था कि विमानों में लोग सफर करते हैं इसलिए इनमें सुरक्षा महत्वपूर्ण है। इसके बाद शिवसेना सासंद नाराज हो गए थे और गजपति राजू को घेर लिया था। दावा है कि इस दौरान शिवसेना सांसद और एनडीए के मंत्री अनंत गीते ने राजू से धक्का मुक्की की थी और गृहमंत्री को बीच बचाव के लिए आना पड़ा था।
Dakhal News
7 April 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|