Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी, टाइगर श्राफ से प्रोफेशनल दूरी बनाना चाह रही हैं। टाइगर और दिशा के रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा होती रहती हैं लेकिन दोनों ही इस बात को स्वीकार करने से हमेशा इनकार करते रहे हैं। कहा जाता है कि दिशा को टाइगर उनकी फिल्मों के चुनाव में काफी मदद कर रहे हैं। वे दिशा को सलाह देते रहते हैं। हालांकि पहले दिशा टाइगर की सलाह लेना पसंद भी करती थीं। लेकिन अब चर्चा है कि दिशा अब इस बात से परेशान हो गयी हैं कि हमेशा उन्हें लेकर खबरें बनती रहती हैं। उनके काम से अधिक टाइगर और उनके रिश्तों के बारे में खबरें आती हैं।
चर्चा है कि टाइगर की वजह से दिशा को फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है। टाइगर के कहने पर ही निर्माता दिशा को फिल्में दे रहे हैं। दिशा ये खबरें सुन-सुन कर थक चुकी हैं। इसलिए दिशा ने टाइगर को कहा है कि अब वे अपना काम अपने तरीके से करेंगी। टाइगर उनके लिए किसी निर्माता से बातचीत न करें। पर टाइगर उनकी मदद के लिए बहुत आतुर हैं। लेकिन दिशा टाइगर से प्रोफेशनल दूरियां बना कर ही रहना चाह रही हैं।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |