Dakhal News
21 January 2025कांग्रेसी अब भी नहीं सुधरे तो उन्हें कोई नहीं बचा सकता
गोवा विधानसभा में सबसे ज्यादा विधायक जीतने के बावजूद कांग्रेस के सरकार बनाने में असफल रहने के लिए पार्टी महासचिव एवं गोवा के प्रभारी दिग्विजय सिंह की भूमिका पर पार्टी के भीतर भी उंगलियां उठने लगी हैं।
कांग्रेस मुख्यालय में कोई वरिष्ठ नेता इस बारे में खुलकर नहीं बोल रहा है लेकिन निजी तौर पर उनका मानना है कि विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद सरकार बनाने के लिए दिग्विजय की तरफ से कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए जिससे खिन्न होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सेवियो रोड्रिज तथा विधायक विश्वजीत राने जैसों को पार्टी छोडऩे के लिए विवश होना पड़ा है।
इधर जबलपुर में दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेसी यदि अब भी नहीं सुधरे तो उन्हें कोई बचा नहीं सकता. गोवा में सरकार न बना पाने की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रहे सिंह ने कहा कि गोवा में सरकार में बनाने के लिए पैसों की थालियां खोल दी गयीं जो कांग्रेस नहीं कर पायी. दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को जनता के बीच जाने और काम करने की जरूरत है.
कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी के बारे में पूछे गये एक सवाल पर दिग्विजय ने यहां संवादाताओं से किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘कांग्रेसी अब नहीं सुधरे तो उनको कोई नहीं बचा सकता. संगठन को ठेंगे पर रखने वालों और मनमानी करने वालों को जनता के बीच जाना होगा और काम करना होगा तथा पार्टी में सबका आदर, मान-सम्मान करना होगा.’
गोवा में कांग्रेस के सरकार बनाने में असफल रहने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘सरकार बनाने के लिये पैसों की थलियां खोल दी गयी जो कि हम नहीं खोल पाये.’ पार्टी में गोवा मामलों के प्रभारी सिंह ने कहा कि उन पर आरोप लग रहे हैं कि वे गोवा घूमने गये थे, इसलिये कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई. यदि वे घूमने गये होते और वहां मेहनत नहीं की होती तो कांग्रेस की छह सीट से बढ़कर 17 सीट नहीं होती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजाद करने के लिए आजादी की लड़ाई लड़ी और अब आम जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिये कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी.
Dakhal News
5 April 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|