Patrakar Priyanshi Chaturvedi
देश में बूचडख़ानों और गोहत्या पर बहस के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। संजय राउत ने कहा कि गोहत्या पर पाबंदी को लेकर देशभर में एक ही कानून होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र में इसको लेकर एक कानून और गोवा समेत पूर्वी राज्यों में अलग है ये दोहरी नीति नहीं चलेगी। संजय राउत ने कहा कि भारत मांस निर्यात के मामले में सबसे बड़ा देश है। गाय का मांस भी निर्यात हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि ये क्यों हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी में गोमांस का जो खुलासा हुआ है उसपर सरकार को जवाब देना चाहिए।
भारत के 29 में से 10 राज्य ऐसे हैं जहां गाय, बछड़ा, बैल, सांड और भैंस को काटने और उनका गोश्त खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. बाकि 18 राज्यों में गो-हत्या पर पूरी या आंशिक रोक है। गो-हत्या पर 11 राज्यों में रोक है जिनमें से भारत प्रशासित कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महराष्ट्र, छत्तीसगढ़, और 2 केन्द्र प्रशासित राज्यों - दिल्ली, चंडीगढ़ में लागू है। केरल, पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नगालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और एक केंद्र शासित राज्य लक्षद्वीप में गो-हत्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |