Dakhal News
3 December 2024
सीनियर एक्टर जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता इस बार एक शॉर्ट फिल्म में नजर आए हैं। इस फिल्म का नाम है "खुजली"। बोल्ड टॉपिक पर बनी यह फिल्म आपको गुदगुदाती है। जैकी और नीना ने अपने रोल बेहद परिपक्वता के साथ निभाए हैं। फिल्म का निर्देशन सोनम नायर ने किया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी अधेड़ अवस्था में पहुंच चुके एक ऐसे कपल की है, जो अपनी सेक्स लाइफ को और रोमांचक बनाना चाहता है। इसके लिए दोनों सहारा लेते हैं उपन्यास 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का। फिल्म के बारे में सोनम नायर ने कहा, मैं इस विषय पर काफी लंबे समय से सोच रही थी, लेकिन इस विषय पर कलाकारों के चयन को लेकर असमंजस में थी। उसके बाद मेरे दिमाग में जैकी श्रॉफ का ख्याल आया और फिर उसके बाद किरदार के मुताबिक, नीना गुप्ता का चयन किया।"
जैकी श्रॉफ ने कहा कि, 'इस फिल्म में काम करना एक मजेदार अनुभव रहा'। नीना गुप्ता भी इस प्रोजेक्ट को लेकर खासी उत्साहित दिखीं।यह पहली बार है, जब नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। आपको बता दें कि इन दिनों तेजी से बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स भी अपनी शॉर्ट फिल्म डिजिटल मीडियम पर रिलीज कर रहे हैं। इस फिल्म को अब तक 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Dakhal News
2 April 2017
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|