महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे
महाकौशल एक्सप्रेस

जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही 12189 महाकौशल एक्सप्रेस गुरुवार को रात करीब सवा दो बजे महोबा के सूपा और कुलपहाड़ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के चार एसी कोच पलट गए और तीन जनरल कोच पटरी से उतर गए। इसमें गार्ड कोच भी शामिल है। दुर्घटना से करीब 200 मीटर रेल पटरी पूरी तरह उखड़ गई, पटरी का बड़ा हिस्सा करीब 200 मीटर दूर जाकर गिरा। दुर्घटना में 150 से ज्यादा यात्री घायल हुए जिसमें से 6 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सीएम ने सिद्धार्थनाथ सिंह से घटनास्थल पर जाने के आदेश दिए हैं। जंगल के बीच अंधेरे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन में फंसे यात्री बचाव के लिए चिल्लाते रहे लेकिन उनको राहत चार बजे के बाद मिल पायी जब महोबा के स्थानीय अधिकारी वहां पहुंचना शुरू हुए। पुलिस ने पलटे एसी कोचों के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू किया, करीब पांच बजे और अफसरों और आसपास जिलों की पुलिस पहुंचने के बाद यात्रियों को निकालने का काम तेजी से शुरू हुआ। 

बसों से यात्रियों के महोबा जिला अस्पताल और झांसी भेजा गया। बांदा के डीआईजी ने मौके पर पहुंच कर राहत कार्य की कमान संभाली, साथ ही झांसी से रेलवे की विशेष राहत टीम रवाना की गई। स्वास्थ्य महकमे के अफसरों को मौके पर बुला लिया गया और रेलवे अफसरों ने कमान संभाल ली।

प्रारम्भिक जांच में दुर्घटना का कारण पटरी चटका होना बताया जा रहा है। जहां पर दुर्घटना हुई वहां अंडरपास बनाने का काम चल रहा था, माना जा रहा है कि इस काम की वजह से भी पटरी चटक सकती है। चालक से अफसरों ने पूछा तो उसने कहा उसको पटरी चटकी होने या कोई गड़बड़ी का अहसास नहीं हुआ। अचानक तेज आवाज आयी और पीछे के कोच दुर्घटनाग्रस्त हो गए। आवाज के साथ ही उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाए जिससे ट्रेन वहीं रुक गई। 

झांसी-मानिकपुर रेल यातायात ठप

 दुर्घटना से झांसी-मानिकपुर के बीच रेल यातायात एकदम बंद हो गया। इस रूट की ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। एक पसेंजर ट्रेन को कुलपहाड़ स्टेशन पर रोका गया, उसके यात्री बसों व अन्य साधनों से अपने गंतव्य को गए। झांसी-बांदा और झांसी-इलाहाबाद पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है। बुंदेलखण्ड एक्प्रेस, संपर्क क्राति, चमंबल एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को डायवर्ड किया गया गया है। 

हेल्पलाइन नंबर 

झांसी: 0510-1072

ग्वालियर: 0751-1072 

बांदा: 05192-1072 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: 22623 

नई दिल्ली पीएनटी: 

011-23341072, 

011-23341074, 

011-23342954

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन: 72510, 72389

हजरत निजामुद्दीन पीएनटी: 011-२४३५९७४८

 दुर्घटना में घायल 46 यात्रियों को महोबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनका यहीं इलाज चल रही है। इनमें से 5-6 गंभीर बताए जा रहे हैं। सात बसों से बाकी यात्रियों को झांसी भेजा गया जिनको विभिन्न ट्रेनों से उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा। इनमें भी कई यात्रियों को चोटें चोटें हैं लेकिन दहशत के कारण इलाज के बजाय वे जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं।

 

Dakhal News 30 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.