
Dakhal News

मध्यप्रदेश के सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व मोगलीलैंड से 17 चीतल को बोमा पद्धति से पकड़कर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में विशेष वाहन से स्थानांतरित किया गया है। महादेव घाट से पकड़े गये चीतलों में 16 मादा और एक नर है, जिन्हें पचमढ़ी के मटकुली परिक्षेत्र में सफलता से छोड़ा गया है। चीतल नये माहौल में सामंजस्य स्थापित कर रहे हैं।
क्षेत्र संचालक पेंच टाइगर रिजर्व श्री शुभरंजन सेन ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व से 1000 चीतल की शिफ्टिंग सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में की जानी है, ताकि वहाँ चीतलों की कमी दूर हो और मांसाहारी प्राणियों को भरपूर खाना मिले। अब तक 35 चीतल शिफ्ट किये जा चुके हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |