Dakhal News
दीपिका पादुकोण कान फिल्म महोत्सव में हिस्सा नहीं लेंगी। वह अपनी आने वाली फिल्म "पद्मावती" में व्यस्त रहने के कारण 2017 के कान फिल्मोत्सव में शामिल नहीं हो सकेंगी। दीपिका का कहना है कि इस समय उनका सारा ध्यान "पद्मावती" पर केंद्रित है। इसीलिए वह इस समारोह का हिस्सा नहीं बनेंगी।
दरअसल पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि दीपिका कान में अपने जलवे बिखेर सकती हैं, लेकिन अब दीपिका ने इस बारे में अपनी राय स्पष्ट कर दी हैं। गौरतलब है कि दीपिका इस समय संजय लीला भंसाली की फिल्म "पद्मावती" में काम कर रही हैं।
पद्मावती एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें वह चित्तौड़ की रानी पद्मावती की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को लेकर हाल ही में विरोध भी हुआ था, लेकिन फिलहाल शूटिंग एक बार फिर शुरू हो गई है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |