Patrakar Priyanshi Chaturvedi
यूपी चुनाव में जीत के बाद पीएम मोदी ने राज्य के सांसदों को अपने घर चाय पर बुलाया जहां उनके काम की तारीफ की। इस दौरान पीएम ने अपने सांसदों से कहा है कि वो अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से दूर रहें।
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सांसद बेवजह पुलिस अधिकारियों पर दबाव ना डालें। सुशासन हमारा मूलमंत्र है जिसके लिए हमने मेहनत की है और इसे बनाकर रखना है। पीएम आगे बोले कि अधिकारियों को उनका काम करने दें और जो गलत होंगे वो परिणाम भुगतेंगे।
यह बात मोदी ने अपने 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर यूपी के सांसदों से मुलाकात के दौरान कही। इस मुलाकात में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने मिशन 300 प्लस के तहत कई केंद्रीय मंत्रियों और यूपी के सांसदों को पूरी तरह से झोंक दिया था. खासकर सांसदों को यह लक्ष्य दिया गया था कि वे अपने इलाके में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बीजेपी कैंडिडेट की जीत सुनिश्चित करें. यूपी के सभी बीजेपी सांसदों ने अपने इलाकों में सभी कैंडिडेट को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की और उसका नतीजा सामने है.
यूपी चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके 9 मंत्रियों के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी का 100% स्ट्राइक रेट रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के कैबिनेट मंत्री राजनाथ सिंह, मेनका गांधी और उमा भारती तथा राज्यमंत्री नरेंद्र नाथ पाण्डेय, महेश शर्मा, साध्वी निरंजन ज्योति, संजीव बालयान, संतोष गंगवार और अनुप्रिया पटेल के क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया. सांसदों की इस मेहनत से खुश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अब अपने साथ नाश्ते पर आमंत्रित किया था .
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दर्ज की गई उत्तर प्रदेश चुनावों में प्रचंड जीत दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है. बीजेपी ने करीब 70 प्रतिशत सीटों पर अपना कब्जा किया है, बीजेपी गठबंधन 403 सीटों में से कुल 325 पर काबिज है. बीजेपी की यह जीत इसलिये भी खास हो जाती है, क्योंकि उसके कई विधायक काफी बड़े अंतर से जीते हैं.
2012 के चुनावों में जहां सिर्फ 12 सीटों पर बीजेपी के विधायक 20,000 वोटों के अधिक अंतर से जीते थे, लेकिन इस बार यह आंकड़ा 224 विधायकों (बीजेपी गठबंधन) तक जा पहुंचा. जो साफ दर्शाता है कि वाकई बीजेपी की जीत काफी बड़ी और एक तरफा है.
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |