विद्या के बिंदास बोल -मैं बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं हूं
विद्या बालन

 

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की गिनती बिंदास बाला के तौर पर की जाती है। मुद्दा कोई भी हो मगर विद्या अपनी राय बेबाक सभी के साथ साझा करती हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान विद्या से फैमिली प्लानिंग को लेकर सवाल पूछा गया। बस फिर क्या था। विद्या ने दे दिया बिंदास जवाब।

विद्या ने कहा, 'मैं बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं हूं।' कुछ समय पहले विद्या को अस्पताल में देखा गया। इसके बाद प्रेगनेंसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया। विद्या ने इस बारे में कहा,'मुझे बहुत बुरा लगता है, ऐसी बातें सुनकर। मैं किसी और काम से भी तो डॉक्टर के पास जा सकती हूं। शादी के बाद अगर लड़की डॉक्टर के पास जाती है तो हमेशा उसकी प्रेगनेंसी की बात ही क्यूं होती है?'

विद्या ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी को भी इस बात से कुछ मतलब होना चाहिए। यह मेरे और मेरे हसबैंड (सिद्धार्थ रॉय कपूर) के बीच की बात है। यह हमारी प्रायवसी का बहुत ही सीरियस टॉपिक है। मगर हमारे देश में आस-पड़ोस और अंकल-आन्टी के पास ऐसे बहुत सारे सवाल होते हैं। जिस दिन मेरी शादी हुई, उस दिन वेडिंग वेन्यू पर ही मेरे अंकल ने मुझसे कहा कि अगली बार जब मैं तुमसे मिलूंगा तो तुम दो नहीं तीन होने चाहिए। मैंने उनसे कुछ नहीं कहा, बस मुस्कुरा दी। मन में सोचा कि हमने अभी तक अपना हनीमून ही डिसाइड नहीं किया। बच्चा तो दूर की बात है।'

विद्या इस बात से बेहद खफा थीं। उन्होंने कहा, 'बेबी ओबसेशन क्या है? मैं बच्चा पैदा करने वाली मशीन नहीं हूं। और वैसे भी दुनिया की जनसंख्या इतनी बढ़ रही है, ऐसे में अगर कुछ लोगों के बच्चे न भी हो तो ठीक है।'

 

Dakhal News 17 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.