Dakhal News
21 January 2025पांच राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद कांग्रेस में एक बार फिर से बदलाव की मांग उठने लगी है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी खुद भी मान चुके हैं कि बदलाव जरूरी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा कि पार्टी को ऐसे लोगों की जरूरत है जो जमीनी स्तर की राजनीति करना जानते हों।
चतुर्वेदी ने कहा कि सुनते आ रहे हैं कि अब बड़ा बदलाव होगा। लेकिन अभी तक तो कुछ ऐसा हुआ नहीं है, अगर बदलाव होता है तो देर आए दुरुस्त होने वाली बात होगी। उन्होंने कहा कि अब समय की मांग ये है कि जो लोग जमीन से जुड़े हैं वो लोग जनता के बीच जाएं और कांग्रेस की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें।
कांग्रेस को दशा और दिशा बदलने की जरूरत है, पराजय को बड़ी चीज नहीं मानता हूं, लोकतांत्रिक व्यवस्था में हार और जीत के लिए पार्टियों को तैयार रहना चाहिए। हम हार के बाद भी वापसी कर सकते हैं।
सत्यव्रत चतुर्वेदी ने मंगलवार को भी कहा था कि समय रहते जब पार्टी में बदलाव करना चाहिए, उस वक्त बदलाव नहीं किया गया। गौरतलब है कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में करारी हार का सामना करना पड़ा था। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की संख्या ईकाई के अंक में सिमट कर रह गई है। उत्तर प्रदेश में मिली करारी हार पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि जिस तरह से हर शख्स के जीवन में उतार चढ़ाव आता है, ठीक वैसे ही पार्टियों के जीवन में भी होता है। हमें हार से सबक लेकर जीत का रास्ता तैयार करना चाहिए।
Dakhal News
15 March 2017
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|