
Dakhal News

मुंबई से खबर है कि उद्योगपति विजय माल्या की दो आलीशान संपत्तियों के लिए सोमवार को भी कोई खरीदार सामने नहीं आया। मुंबई में किंगफिशर हाउस तथा गोवा में किंगफिशर विला को बेचने के लिए एक बार नीलामी की गई। लेकिन यह प्रयास भी विफल रहा।
भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई वाले 17 बैंकों के कंसोर्टियम ने दोनों संपत्तियों के लिए आरक्षित मूल्य में 10 फीसद की कटौती की थी। कंसोर्टियम को एयरलाइन से करीब 9000 करोड़ रुपये कर्ज की वसूली करनी है। यह एयरलाइन 2012 में खस्ता वित्तीय हाल के कारण बंद हो गई थी। किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्ववर्ती मुख्यालय किंगफिशर हाउस के लिए आरक्षित मूल्य 103.5 करोड़ रुपये रखा गया था, जबकि गोवा की किंगफिशर विला के लिए यह 73 करोड़ रुपये मूल्य तय किया गया था। माल्या करीब एक साल से ब्रिटेन में हैं। भारत में उनके खिलाफ समन जारी किए जा चुके हैं, लेकिन वह यहां पेश नहीं हुए। बैंकों ने उनके खिलाफ वसूली की प्रक्रिया शुरू की है। माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया जा चुका है।
पिछले सप्ताह माल्या ने कई ट्वीट कर कहा था कि किंगफिशर एयरलाइंस के विफल होने की वजह खराब इंजन थे। यह चौथा मौका है जबकि किंगफिशर हाउस की नीलामी विफल हुई है। वहीं तीसरी बार किंगफिशर विला को कोई खरीदार नहीं मिल पाया। नीलामी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हालांकि पूछताछ कई लोगों ने की लेकिन बोली किसी ने नहीं लगाई।
बैंकों की ओर से इन दोनों संपत्तियों की नीलामी एसबीआई कैप टस्टी ने बैंकों की ओर से आयोजित की थी। माल्या पर एसबीआई, पीएनबी, आइडीबीआइ बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, फेडरल बैंक और एक्सिस बैंक का 9000 करोड़ रुपये बकाया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |