सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश होगा भारत
प्यू रिसर्च सेंटर

खबर वाशिंगटन से है कि इस्लाम अकेला ऐसा धर्म है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका स्थित "प्यू रिसर्च सेंटर" की रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक भारत दुनिया में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश होगा और यह संख्या 30 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। फिलहाल मुस्लिम आबादी के मामले में भारत दुनिया में इंडोनेशिया के बाद दूसरे नंबर पर है।

"द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रिलीजन" नामक इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 से 2050 के बीच मुस्लिमों की जनसंख्या में 73 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। वहीं, ईसाइयों की संख्या इस दौरान 35 फीसद तक बढ़ेगी, जो दूसरा सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2050 तक दुनिया की जनसंख्या 35 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। अगर मौजूदा वृद्धि दर 2050 के बाद भी बरकरार रही तो 2070 तक दुनिया में सबसे ज्यादा लोग मुस्लिम धर्म को मानने वाले होंगे।

2010 में दुनिया में 1.6 अरब मुस्लिम और 2.17 अरब ईसाई थे। अगर दोनों धर्म अपनी मौजूदा वृद्धि दर से बढ़ते रहे तो 2070 तक इस्लाम के मानने वालों की तादाद ईसाइयों से ज्यादा होगी।:

रिपोर्ट के मुताबिक, अभी अमेरिका में मुस्लिमों की आबादी कुल जनसंख्या का करीब एक प्रतिशत है और 2050 तक इसके 2.1 प्रतिशत होने की उम्मीद है। मुस्लिम देशों से दूसरे देशों में जाने वाले इमीग्रेंट्स की वजह से दूसरे देशों और यूरोप में भी इनकी आबादी बढ़ने की उम्मीद है।

रिपोर्ट बताती है कि हंगरी, इटली, पोलैंड और ग्रीस जैसे देशों में मुस्लिमों को लेकर नकारात्मक सोच ज्यादा है। जबकि फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और उत्तरी पश्चिमी देशों में ऐसी सोच कम देखने को मिल रही है। हंगरी में 72 प्रतिशत लोग मुस्लिमों के प्रति नकारात्मक सोच रखते हैं, जबकि ब्रिटेन में ये तादाद 28 प्रतिशत ही है।

Dakhal News 3 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.