Dakhal News
21 November 2024
पाकिस्तानी नागरिकता छोड़कर हिंदुस्तानी बने गायक अदनान सामी ने भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की दिल खोलकर तारीफ की थी। सामी ने इस बात के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई भी दी। मगर इसके बाद सोशल मीडिया पर सामी का विरोध शुरू हो गया था। पाकिस्तानियों ने सामी को ट्विटर पर काफी भला-बुरा कहा। इसके बाद अदनान सामी ने भी ट्वीट कर इसका करारा जवाब दिया।
हालांकि बाद में जब अदनान ने एक टीवी शो के कार्यक्रम में शिरकत की तो सामी ने कहा कि वो ट्वीट दिल से निकले थे। मैं उन सभी लोगों को माफ करता हूं जिन्होंने सोशल मीडिया पर मेरी आलोचना की थी। अदनान ने कहा 'कलाकार केवल शांति चाहते हैं। शांति तो सभी चाहते हैं। सिर्फ कलाकार ही ऐसा नहीं सोचते हैं। जहां तक सवाल आतंकवादियों का है तो वो मुंबई में ताज हो या फिर पेशावर, 9-11 हो या फिर पेरिस हर जगह हमला करते हैं। आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती है।'
अदनान सामी ने कहा 'आलोचकों को यह देखना चाहिए कि सर्जिकल स्ट्राइक क्यों हुई। यह कदम किनके खिलाफ उठाया गया। किसी की जमीन को कब्जे में लेने के लिए यह नहीं किया गया है। बल्कि ये तो आतंकियों के कैम्प पर हमला था।'
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद अदनान सामी ने लिखा था कि , "मेरे पहले के ट्वीट से पाकिस्तानी भड़के हुए हैं। उनके इस गुस्से का साफ मतलब है कि वे आतंकवाद और पाकिस्तान को एक दूसरे का पर्याय समझते हैं। आतंकवाद बंद करो।"
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अदनान सामी ने ट्वीट कर भारतीय सेना की तारीफ की थी। सामी ने कहा था, "पीएमओ इंडिया और हमारे बहादुर जवानों को आतंकवाद के खिलाफ शानदार, सफल और परिपक्व सामरिक कार्रवाई करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। उन्हें सलाम।" यह बात पाकिस्तानियों को नागवार गुजरी थी।
Dakhal News
3 October 2016
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|