
Dakhal News

पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में बैन करने का मुद्दा गरमा रहा है। हाल ही में मनसे की ओर से मुंबई में कहा गया था कि यदि पाकिस्तानी कलाकार जल्द ही अपने मुल्क नहीं लौटे तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद से खबरें आना शुरू हो गई थी कि कलाकारों ने पाकिस्तान जाना शुरू कर दिया है। इनमें फवाद खान, माहिरा खान और सिंगर अली का नाम शामिल था।
अब इस मामले में सुपरस्टार सलमान खान ने भी अपनी बेबाक राय रख दी है। सलमान खान ने इस बारे में कहा है 'वो लोग आर्टिस्ट हैं। आतंकवादी नहीं है। सरकार ही उन्हें वर्किंग वीजा और परमिट जारी करती है।'
भारतीय सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर सलमान ने कहा 'आतंकवादी थे ना। प्रॉपर एक्शन था।'
एक्ट्रेस कंगना रनोट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने के मामले पर कहा 'फिलहाल हम अपने सैनिकों के मारे जाने की बात से बेहद उदास है। पूरे देश में गम का माहौल है। ऐसे में इस बारे में कुछ भी कहना अभी ठीक नहीं। बस इतनी उम्मीद की जा सकती है कि प्यार और कला बची रहे।'
ऐसे ही एक मामले में पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने ट्विटर पर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को इस कार्रवाई के लिए बधाई दी तो सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी। इस पर सामी ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा 'ऐसा लगता है कि ये लोग आतंकवादी और पाकिस्तानी दोनों को समान मानते हैं।'
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |