
Dakhal News

ईनाम गंभीर देती हैं मुहतोड़ जवाब
संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संबोधन के बाद भारत ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान को यह संदेश स्पष्ट हो जाना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। भारत ने यह सवाल भी किया कि क्या इस्लामाबाद यह बता सकता है कि आतंकवाद के खिलाफ अरबों डॉलर की मदद लेने के बावजूद उसकी सरजमीं पर आतंकवाद की पनाहगाहें कैसे फल-फूल रही हैं।
भारत ने ‘जवाब के अधिकार’ के तहत संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी प्रतिनिधि की ‘काल्पनिक और गुमराह करने वाली’ टिप्पणियों को खारिज कर दिया। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण के बाद कहा था कि भारतीय विदेश मंत्री का बयान पाकिस्तान के बारे में ‘झूठ का पुलिंदा’ तथा ‘तथ्यों एवं इतिहास का मजाक’ था। मलीहा को जवाब देते हुए भारत ने इस बात को दोहराया कि कश्मीर सदैव भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा।
भारतीय राजनयिक ईनाम गम्भीर ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि पाकिस्तान की प्रतिनिधि ने उसे स्पष्ट रूप से नहीं सुना जो हमारी विदेश मंत्री ने के संबोधन के दौरान बोला।’ सुषमा के संबोधन को उद्धृत करते हुए ईनाम गम्भीर ने कहा कि कश्मीर सदैव भारत का अभिन्न हिस्सा बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘हम आशा करते हैं कि यह संदेश पूरी तरह से स्पष्ट है।’
नवाज शरीफ को जवाब देकर चर्चा में आई ये भारतीय अफसर
यूएन में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को मुंहतोड़ जवाब देकर महिला अफसर ईनाम गंभीर सुर्खियों में हैं। नवाज की स्पीच के बाद IFS अफसर ने कहा, ''कभी शिक्षा के लिए मशहूर तक्षशिला की धरती आज आईवी लीग ऑफ टैररिज्म बन गई है। दुनियाभर से ट्रेनिंग के लिए लोग (आतंकी) पाकिस्तान आते हैं।'' अमेरिका और पाक में चर्चा है कि जानबूझकर एक यंग वुमन को यूएन मिशन में भेजा गया।
यूएन में बोलते हुए नवाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर जमकर जहर उगला था। आतंकी बुरहान वानी को कश्मीर का युवा नेता तक बताया।फिर जवाब के अधिकार का इस्तेमाल कर यूएन में भारत के स्थाई मिशन की पहली सेक्रेटरी ई. गंभीर ने नवाज के आरोपों पर अपनी बात रखी।भारतीय अफसर ने कहा, '‘ह्यूमन राइट्स का सबसे बड़ा वायलेशन आतंकवाद है। जब इसे सरकारी नीति के तौर पर यूज किया जाता है तो ये एक युद्ध अपराध है।''
''भारत और बाकी देश आज पाकिस्तान की आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति का सामना कर रहे हैं, जिसके परिणाम हमारे क्षेत्र से परे तक फैले हैं।आज भी हमने एक आतंकी संगठन के कमांडर के लिए पाक प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए सपोर्ट की बात सुनी।अलकायदा का नेता ओसामा बिन लादेन सालों से पाकिस्तान में छिपा हुआ था। पाकिस्तान आईवी लीग ऑफ टैररिज्म बन गया है।''
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |