
Dakhal News

पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार:राममाधव
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बुधवार को दिए गए संयुक्त राष्ट्र में संबोधन पर भारत ने दो टूक जवाब दिया है। बीजेपी नेता राम माधव ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ का बयान एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं बल्कि हिजबुल कमांडर की तरह था। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के बारे में जो भी कहा था उसे नवाज शरीफ ने अपने भाषण में साबित कर दिया।
उन्होंने कहा कि नवाज के भाषण से यह साबित हो गया है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार देश है और इसे लेकर अब किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान खुलेआम आतंकियों का प्रचार कर रहा है । इसलिए पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए।राम माधव ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खुलेआम बुरहान वानी जैसे आतंकी कमांडर का महिमामंडन करते हैं और उसका प्रचार करते है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि भारत उरी आतंकी हमले का जवाब देगा और इस हमले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मारे गए हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की तारीफ करते हुए उसे ‘युवा नेता’ बताया। कश्मीर में हालात पर बात करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने आठ जुलाई को मुठभेड़ में मारे गए वानी का जिक्र ‘युवा नेता’ के तौर पर किया और कहा कि वह लोकप्रिय और शांतिपूर्ण आजादी आंदोलन, नये कश्मीरी इंतिफादा का प्रतीक बन कर उभरा। शरीफ ने कहा कि भारत की नृशंसता का पूरा दस्तावेज है और पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में लगातार तथा भीषण उल्लंघनों के बारे में महासचिव के साथ सूचना और साक्ष्यों से जुड़ा एक डोजियर साझा करेगा ।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |