कॉलोनियों के पास ही होगी ई रजिस्ट्री
प्रॉपर्टी के खरीदारों को घर के नजदीक ही ई रजिस्ट्री कराने की सुविधा मिल सकेगी। इसके लिए पंजीयन विभाग ने 50 नए सर्विस प्रोवाइडरों को लाइसेंस जारी किए हैं। पंजीयन विभाग के अफसरों का कहना है कि एयरपोर्ट रोड की दाता कॉलोनी, गांधी नगर, करोंद, सनसिटी, पारस सिटी, भेल में अयोध्या नगर एच-सेक्टर, अजंता कॉम्प्लेक्स इंद्रपुरी, रविन्द्र नगर भेल, राजीव नगर बी-सेक्टर, ओल्ड शिव नगर रायसेन रोड, सर्वधर्म कॉलोनी बी-सेक्टर कोलार, पंजाबी बाग अशोका गार्डन, विजय नगर लालघाटी के आसपास बनी कॉलोनियों के लोगों को रजिस्ट्री के लिए दूर नहीं जाना होगा। इसकी लिस्ट पंजीयन विभाग की वेबसाइट www.mpigr. gov.in पर अपलोड कर दी गई है।