Patrakar Priyanshi Chaturvedi
देश में स्मार्ट सिटी के लिए तीसरी लिस्ट मंगलवार को दिल्ली में जारी हो गई। केंद्रीय मंत्री वैकेंया नायडू ने मीडिया के सामने उन शहरों के नाम घोषित किए जिन्हें स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के दो शहर उज्जैन और ग्वालियर को शामिल किया गया है।
पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष में 27 बची हुई स्मार्ट सिटी की जगहों को भरने के लिए कुल 63 नाम आए थे जिनमें से 27 का चयन कर लिया गया है। यह 27 शहर देश के 12 राज्यों से चुने गए हैं।
तीसरी लिस्ट में सबसे ज्यादा 5 शहर महाराष्ट्र के हैं वहीं 4-4 शहर तमिलनाडु और कर्नाटक के हैं, 3 शहर यूपी के जबकि 2-2 शहर मध्य प्रदेश और राजस्थान के हैं। इनके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, उड़ीसा, नागालैंड और सिक्कीम के एक-एक शहर को शामिल किया गया है।नायडू ने आगे बताया कि इस घोषणा के साथ ही 60 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 1,44,742 कराेड़ रुपए का प्रावधान भी कर दिया गया है।
यह हैं 27 श्हारों के नाम
आगरा ,अजमेर,अमृतसर, औरंगाबाद,ग्वालियर, हुबली-धरवाड, जलंधर,कल्याण-डोंबिवली ,कानपुर,कोहिमा,कोटा,मदुरै,मैंगलुरु,नागपुर ,नामची, नासिक, राउरकेला, सलेम,शिवमोगा ,ठाणे ,तंजावुर,तिरुपती,तुमकुर,उज्जैन,वड़ोदरा,वाराणसी,वैल्लोर।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |