
Dakhal News

ग्रामीण विकास मंत्रियों के सम्मलेन में नरेन्द्र सिंह तोमर
अमिताभ उपाध्याय
केन्द्रीय पंचायती राज, पेयजल, स्वच्छता एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने गोहाटी में कहा कि राज्यों के चहुमुखी विकास के लिए ग्रामीण विकास के क्षेत्र में नई तकनीकि के उपयोग की विशेष आवश्यकता है। तोमर राज्यों के ग्रामीण विकास मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उपरोक्त आवश्यकता प्रतिपादित की।
श्री तोमर ने कहा कि किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के लिए ग्रामीण विकास कार्यक्रमो को तेजी से लागू करने की जरुरत है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकता गॉवों का समग्र विकास और गरीबी उन्मूलन है। उन्होनें घोषणा की ग्राम पंचायतों को 5 वर्षों में 14वॆ वित्त आयोग की अनुशंसा के अनुरूप पहले के *30 हज़ार करोड़ के मुकाबले अब 2 लाख करोड़ मिलेगा।
ग्रामीण विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका के मद्देनज़र उनके शशक्तिकरण के लिए राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान का पुनर्गठन किया जायेगा। श्री तोमर ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के प्राक्षिण के लिए मोड्यूल में बदलाव और प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए समय निर्धारित करने की आवश्यकता बतायी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |