Dakhal News
21 January 2025गृहमंत्री राजनाथ ने पाक को कहा आतंकी देश
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में उरी सेक्टर स्थित सेना मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। वहीं 4 आतंकियों को भी मार गिराया गया है। मारे गए चारों आतंकी पाकिस्तान के हैं। सेना ने एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि कर दी है। फिलहाल एक आतंकी के छिपे होने की आशंका है और तलाशी अभियान जारी है।
इस हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की इस तरह के हरकतों से निराशा हुई है। गृहमंत्री ने कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि हमलावरों को खास प्रशिक्षण दिया गया था। अब पाकिस्तान को अलग-थलग करने का समय आ चुका है।
गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर के सभी एयरपोर्ट को लेकर अलर्ट भी जारी किया है। रक्षा विशेषज्ञ एसआर सिन्हो का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि जब भारत को इस तरह के हमले और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने साफताैर पर कहा कि सरकार को एक प्रैक्टिकल एप्रोच अपनाने की जरूरत है।
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, जनहानि के आधार पर यह हमला बीते दो दशक में काफी बड़ा है। सेना को इस आतंकी हमले में भारी क्षति हुई है। 2014 में 5 दिसंबर को भी कश्मीर के इसी इलाके में आतंकियों ने हमला किया था। इसमें 10 जवान शहीद हुए थे।
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने बयान जारी कर हमले में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह हुए इस हमले में आतंकी हमले के कारण वहां लगाए गए अस्थाई टेंट में आग लग गई। इस वजह से इसमें रह रहे जवानों की मौत हुई।
हमले के बाद पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को तत्काल मौके पर पहुंचने को कहा है। सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग श्रीनगर पहुंच चुके हैं जहां वो हमले में घायल जवानों से मिलेंगे।
हमले के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपना रूस व अमेरिका का दौरा रद्द करते हुए आपात बैठक बुलाई थी जो खत्म हो चुकी है। बैठक में एनएसए अजीत डोभाल के अलावा आईबी चीफ, गृह सचिव, सीआरपीएफ डीजी, डीजीएमओ शामिल हुए। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और आईबी अधिकारियों ने एलओसी के पास आतंकी कैम्प्स की जानकारी दी। इसके बाद कहा जा रहा है कि सरकार अब आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मुड में है।
आज सुबह 5.30 बजे सेना के 12 ब्रिगेड मुख्यालय पर आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमला बोल दिया जिसमें 17 जवान शहीद हुए हैं वहीं 16 घायल हुए हैं। घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि सुबह 5.30 बजे अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकियों ने संत्री पोस्ट को अपना निशाना बनाया और सेना के हेडक्वार्टर में घुसकर बैरक में शरण ले ली। हमले के बाद सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और आतंकियों को चारों तरफ से घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आतंकियों ने कुछ धमाके भी किए। जिस जगह पर हमला किया गया वहां अस्थायी तौर पर जवानों के लिए टैंट लगाए गए थे। आखिरकार देर ना करते हुए ऑपरेशन का जल्द से जल्द खत्म करने के लिए स्पेशल फोर्स को लगा दिया गया। चार घंटे से ज्यादा चले इस ऑपरेशन में सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया।
Dakhal News
18 September 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|