
Dakhal News

एक्टर अनिल कपूर फिल्ममेकर अनीस बज्मी की फिल्म 'मुबारका' में बैचलर का रोल निभाते नजर आएंगे। सूत्र ने बताया 'वो फिल्म में सिंगल ही नजर आएंगे। यह एक मजेदार किरदार है। आम रोल से थोड़ा अलग भी है। अनिल कपूर के लिए फिल्म में एक रोमांटिक एंगल भी होगा।
59 साल के अनिल कपूर के साथ फिल्म में अर्जुन कपूर भी होंगे। अच्छी बात यह है कि दोनों इस फिल्म में चाचा-भतीजे का रोल ही कर रहे हैं।इस फिल्म में अनिल कपूर के लिए अभी भी हीरोइन की तलाश जारी है। हालांकि यह रोल छोटा सा होगा।अर्जुन फिल्म में ड़बल रोल करते दिखेंगे। साथ में होंगी इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी।'
अर्जुन के रोल पर सूत्र ने कहा 'अर्जुन का किरदार फिल्म में कुछ अलग है। यह सामान्य से हटकर है। हालांकि अभी इसके बारे में किसी भी तरह की बात करना थोड़ी जल्दबाजी होगी।'फिल्म नवंबर में फ्लोर पर आएगी। यह पंजाब में शूट होगी। फिल्म रोमांटिक और कॉमेडी ड्रामा है। यह अगले साल जुलाई में रिलीज होगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |