Patrakar Priyanshi Chaturvedi
नीति आयोग में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अगुवाई में अब देश के गरीबों के कल्याण का एजेंडा भी तय किया जाएगा। कल भोपाल के अटल बिहारी नीति विश्लेषण और सुशासन संस्थान में होने वाली इस बैठक में भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्री गरीबों के कल्याण की योजना पर मंथन करेंगे।
बैठक में भाजपा के उपाध्यक्ष और प्रदेश संगठन प्रभारी डॉक्टर विनय सहस्त्रबुद्धे भी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। बैठक में दलित और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं पर भी मंथन होगा और इनमें सुघार के लिए सुझाव भी लिए जाएंगे। बैठक कल सुबह ग्यारह बजे शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नीति आयोग उपसमूह के भी अध्यक्ष रह चुके हैं। इसमें ग्यारह राज्यों के सीएम शामिल थे।
25 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी भाजपाशासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल थे। बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था कि केन्द्र अपना खास ध्यान गरीबी दूर करने पर फोकस कर रहा है। बैठक में इसके लिए अलग से एजेंडा बनाकर काम करने का सुझाव आया था। इसके बाद पीएम ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस और झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को शामिल करते हुए एक कमेटी का गठन किया था। इसमें संगठन की ओर से विनय सहस्त्रबुद्धे को भी शामिल किया गया है। इन नेताओं की बैठक कल भोपाल में होगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |