Dakhal News
रणवीर सिंह की अगली फिल्म और किरदार को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे थे। सुनने में आया था कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार रणवीर निभाने वाले हैं। लेकिन रणवीर अपनी अगली फिल्म जोया अख्तर के निर्देशन में करने जा रहे हैं, जिसकी शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।
रणवीर इन दिनों जोया अख्तर की फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। वह इसमें एक रैपर का किरदार निभाने जा रहे हैं। रणवीर झुग्गी-झोपड़ी एरिया में रहने वाले ऐसे रैपर की भूमिका निभा रहे हैं, जो धारावी के मशहूर बैंड स्लमगॉड्स से प्रेरित है। रणवीर इससे पहले किसी फिल्म में रैपर की भूमिका में नजर नहीं आए हैं। यह पहला मौका होगा, जब वह एक रैपर के किरदार में नजर आएंगे।
बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल ही दिसंबर के महीने में शुरू हो सकती है। रणवीर इन दिनों अपने किरदार के लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं। वह हिप-हॉप सीख रहे हैं। इसके अलावा स्लम एरिया में रहने वाले लड़के के लहजे को पकड़ने की भी वो कोशिश कर रहे हैं। बता दें कि जोया अख्तर की पिछली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में भी रणवीर सिंह ने काम किया था।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |