Dakhal News
21 January 2025RSS के फैसले के खिलाफ 400 स्वयंसेवकों ने दिया इस्तीफा
गोवा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में भी जमकर राजनीति चल रही है। पणजी में बुधवार देर शाम गोवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 400 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने इस्ताफा देने का घोषणा की है। ये स्वयं सेवक गोवा के आरएसएस प्रमुख सुभाष वेलिंगकर की बर्खास्तगी का विरोध कर रहे हैं।राष्ट्रीय स्वयं सेवक ने (आरएसएस) ने सुभाष वेलिंगकर को पद से हटा दिया है । वेलिंगकर पर गोवा में भाजपा सरकार के खिलाफ काम करने का आरोप है।
आरएसएस की राज्य इकाई के कई बड़े स्वयं सेवकों ने बुधवार शाम पणजी के पास एक स्कूल में एकत्रीकरण कर सुभाष वेलिंगकर को हटाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने इस्तीफों की घोषणा की। राज्य इकाई के एक स्वयं सेवक ने कहा कि सभी जिला इकाइयों, जिला उप-इकाइयों तथा शाखाओं के सभी पदाधिकारियों तथा सैकड़ों अन्य ने इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जब तक सुभाष वेलिंगकर को दोबारा पदस्थापित नहीं किया जाता, हम इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। राज्य सरकार के खिलाफ काम करने के आरोप में आरएसएस ने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगकर को पद से हटा दिया था। आरोप है कि वेलिंगकर के साथ कुछ लोगों ने हाल ही में गोवा में अमित शाह की रैली के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए थे।
संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने कहा, 'उन्हें (वेलिंगकर) उनकी जवाबदेही से मुक्त कर दिया गया है। वह कुछ राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हो रहे थे। संघ के नेता होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकते हैं।'
वेलिंगकर ने इस सप्ताह के शुरू में भाजपा के खिलाफ टिप्पणी कर विवाद पैदा कर दिया था। कथित रूप से उन्होंने कहा था कि अगले वर्ष होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव में भाजपा विजयी नहीं हो सकती है। क्षेत्रीय भाषा को स्कूलों में शिक्षा का माध्यम बनाने के अपने वादे से मुकर कर पार्टी ने लोगों को धोखा दिया है। वेलिंगकर भारतीय भाषा सुरक्षा मंच का नेतृत्व कर रहे हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की अनुमति देने के खिलाफ यह मंच राज्य भर में भाजपा सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है।
Dakhal News
1 September 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|