Dakhal News
21 January 2025
इधर 'बिग बॉस 10' का प्रोमो जारी हुआ, उधर इसके मेहमानों की लिस्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई। यह हर साल की परंपरा बनती जा रही है कि 'बिग बॉस' के घर जााने वालों की कई फर्जी लिस्ट शो शुरू होने के पहले जारी होती रहती हैं।
यह सिलसिला इस साल भी शुरू हो गया है। पहली लिस्ट जो चर्चा में है उसमें कबीर बेदी जैसे नाम भी हैं। कपिल शर्मा के शो का हिस्सा रहे सुनील ग्रोवर का नाम इसमें शामिल है। पिछले कुछ साल की लिस्ट में हर बार शामिल होने वाली नाम शाइनी आहूजा, इस बार भी है। डेरा सच्चा सौदा से जुडे गुरमीत राम रहीम के भी मेहमान बननेे वालों में गिना जा रहा है। एक बड़ा नाम कपूर खानदान से भी है। दो साल पहले डेब्यू करने वाले अरमान जैन भी यहां हो सकते हैं। अरमान रीमा जैन के बेटे हैं।
इस लिस्ट पर भरोसा इसलिए नहीं होता कि कुछ नाम जबरदस्त व्यस्त हैं फिर वो यहां कैसे शामिल हो सकते हैं। 'बिग बॉस' को तो यूं भी फुरसतियों का खेल माना जाता रहा है, ऐसे में सुनील ग्रोवर से क्या यह उम्मीद की जा सकती है कि वे कपिल का शो छोड़कर यहां दो-तीन महीनेे के लिए आएं। जब से भारत में रिअलिटी शो 'बिग बॉस' शुरू हुआ है लगभग तभी से इसके प्रचार का एक ही तरीका अपनाया जा रहा है। टीवी शो, सिंगिग शो के निर्माता हैरान रहते हैं कि अपने शो का कैसे प्रचार करें लेकिन यह दिक्कत कभी भी 'बिग बॉस' के प्रोडक्शन हाउस को नहीं हुई।
बिग बॉस की शुरूआत हर साल सितंबर या अक्टूबर में हो ही जाती है। इसके पहले लगभग महीनाभर प्रोमो और टीजर का जोर रहता है। टीवी पर प्रचार इन प्रोमोज से हो जाता है और अखबारों-वेबसाइट्स पर मेहमानों की लिस्ट जादू दिखाती है। कई बार पीआर टीम ही यह नकली लिस्ट जारी कर देती है। इन लिस्ट का कोई आधिकारिक सूत्र नहीं होता और ऐसे नाम भी आ जाते हैं जो इस शो के लिहाज से काफी बड़े होते हैं। 'प्रोडक्शन हाउस वक्त-वक्त पर नाम जारी करता है लेकिन इसका फायदा कई बार मीडिया भी उठा लेता है। मीडिया अपनी तरफ से ही ऐसी लिस्ट तैयार कर लेता है जिनमें चर्चित नाम होता है, फिर वो सेलेब्रिटी सफाई देता फिरता है कि 'मुझे नहीं बुलाया'। कुछ सेलेब्रिटी भी मौके को ताड़ लेतेे हैं। वे खुद भी अपने पीआर का फायदा उठाकर अपना नाम चलवा देते हैं।
Dakhal News
31 August 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|