
Dakhal News

नरेन्द्र सिंह तोमर बोले -देश को सशक्त बनाने की दिशा में सशक्त कदम
अमिताभ उपाध्याय
केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा स्वछता एवं पेयजल मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने वैश्विक सर्वधर्म वाश(WASH) गठबंधन द्वारा यूनिसेफ के सहयोग से लेह, लद्दाख में आयोजित 'सर्वधर्म स्वछता एवं सद्भावना संवाद' कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम विश्व के प्रमुख धर्मो के धर्म प्रमुखों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान लेह स्थित सिंधु दर्शन घाट पर सभी धर्मप्रमुखों ने 'स्वछता संकल्प' लिया। श्री तोमर ने इस अवसर पर कहा आज का संकल्प न केवल लद्धाख अपितु देश के लिए ऐतिहासिक क्षण है, यहां उपस्थित धर्मगुरुओं की संख्या मात्र 20-25 है लेकिन ये देश भर के करोड़ो लोगों की आस्था का प्रतिनिधित्व करते है।
कार्यक्रम के आयोजको विशेषकर ऋषिकेश स्थित परमार्थ आश्रम के प्रमुख तथा वैश्विक सर्वधर्म वॉश (WASH) गठबंधन के संस्थापक स्वामी चिदानंद सरस्वती की इस पहल का स्वागत करते हुए श्री तोमर ने भारत सरकार की और से आभार माना तथा कहा कि धर्मगुरुओं द्वारा यह *'स्वछता संकल्प' भारत को स्वछ बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम है* श्री तोमर में भारत को स्वछ बनाने में मीडिया की अतिमहत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा की मीडिया अपनी लेखनी एवं प्रसारण के माध्यम से व्यक्तिगत स्तर पर स्वछता का मानस बनाने में अत्यन्त उपयोगी हो सकता है।
श्री तोमर ने यूनिसेफ के अधिकारियों और कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह लेह ओएफडी बनने जा रहा है। उसी तरह जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूरा भारत ओएफडी बन जाएगा। श्री तोमर ने मीडिया से अपील की कि वह अच्छी रिपोर्टिंग से वह भी एक भी व्यक्ति को बदल सकते हैं, तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।
इस आयोजन में प्रमुख धर्म गुरु सर्वश्री पूज्य स्वामी चिदनानंद सरस्वती (ऋषिकेश), संत ज्ञानी गुरुबचन सिंह मुख्य जत्थेदार स्वर्ण मंदिर,दीवान ज़ैनुअल अबेदीन अली खान अजमेर शरीफ,मौलाना कल्बे सदीक, इमाम उमर अहमद, लामा लोबज़ंग, भाई साहिब सतपाल खालशा जी,पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हरीचेतनानंद जी (हरिद्धार) आदि देश के 25 प्रमुख धर्म गुरुओं ने शिरकत की।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |