Dakhal News
21 January 2025
राजमहल पैलेस की जमीन पर कब्जे का मामला
राजस्थान में जयपुर राजघराना और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आमने-सामने हैं। 550 करोड़ की कीमत वाला जयपुर का राजमहल पैलेस इस विवाद की जड़ बना हुआ है। चार दिन पहले जयपुर विकास प्राधिकरण ने राजमहल पैलेस की 12 बीघा जमीन पर कब्जा जमा लिया और तीन दरवाजों पर ताला जड़ दिया। सरकारी कार्रवाई से नाराज जयपुर की राजकुमारी दीया इसके खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं।
24 अगस्त को जयपुर की प्राइम लोकेशन पर मौजूद होटल राजमहल पैलेस के एक हिस्से पर जयपुर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इसके बाद जेडीए के अफसरों ने महल परिसर की 12 बीघा जमीन अपने कब्जे में ले ली। साथ ही पैलेस के चार में से तीन दरवाजों को भी सील कर दिया।
इस कार्रवाई से बौखलाई राजकुमारी दीया कुमारी पैलेस के गेट पर ही अफसरों से भिड़ गईं। राजपरिवार का दावा है कि जेडीए की कार्रवाई भारत सरकार के साथ हुए अनुबंध के खिलाफ है। 1949 में जयपुर रियासत के राजस्थान में विलय के बाद तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल और पूर्व महाराजा मानसिंह के बीच हुए समझौते को कोविनेंट (अनुबंध) कहा जाता है। कोविनेंट के मुताबिक राजमहल पैलेस प्रिंसेज हाउस के तौर पर जयपुर राज परिवार की संपत्ति है। राजमहल पैलेस 120 बीघा में फैला है।
Dakhal News
29 August 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|