
Dakhal News

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के फेवरेट एक्टरों में अमिताभ बच्चन शामिल नहीं हैं, बल्कि ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले सुपरस्टार दिलीप कुमार व अभिनेता मोतीलाल हैं। इरफान का कहना है कि सबकी पसंद अलग-अलग होती है।
इरफान रायपुर में चल रहे दक्षिण एशियाई उद्योगपतियों के सम्मेलन ईओ स्पार्क में उद्यमियों से अपने अनुभव शेयर कर रहे थे। बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि लोगों को अपनी जिंदगी का मजा लेना चाहिए। बेकार ही लोग क्या सोचेंगे या कोई क्या कहेगा, इस पर बातें कर समय नहीं बर्बाद करना चाहिए। उन्होंने उद्योगपतियों के बीच याद किया कि किस तरह फिल्मी दुनिया में शुरुआती दिनों में संघर्ष किया और मेहनत के बल पर ही आज वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं। इरफान खान ने कहा कि दोस्ती सबसे बड़ी पूंजी होती है, इसलिए सबको दोस्त बनाना चाहिए। बिना दोस्ती के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। अपने पारिवारिक जीवन के बारे में सवाल का उत्तर देते हुए इरफान खान ने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलता है तो वे अपने बच्चों के साथ घूमने जाते हैं। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया कि अपनी जिद व पूरी शिद्दत के साथ की गई मेहनत से ही वे इस मुकाम पर पहुंचे है। शनिवार को ईओ स्पार्क सम्मेलन का आखिरी दिन था।
एक सवाल का उत्तर देते हुए इरफान खान ने कहा कि पैसे का महत्व समझें। उसे व्यर्थ मत बर्बाद करें। आजकल अच्छे मौसम होने पर भी बच्चे घर में एसी रूम में बैठकर गेम खेलना व चैटिंग करते हैं। यह सही नहीं है, बल्कि उन्हें घर से बाहर निकलना चाहिए। आजकल की नई जेनरेशन तो घर में बैठकर कम्प्यूटर में गेम खेलना ही पसंद करती है, जो सही नहीं है। बॉलीवुड एक्टर ने कहा कि बच्चों पर अपनी चीजें मत थोपिए। वे क्या बनना चाहते हैं, क्या करना चाहते हैं, करने दीजिए।
इरफ़ान बोले सलमान मेरे भी फेवरेट हैं। एक सवाल के जवाब में इरफान खान ने कहा कि वैसे तो सभी एक्टर उनके पसंदीदा हैं, लेकिन सलमान खान वाकई सबसे अलग हैं। वे मेरे भी फेवरेट हैं। जिस एक्टर का जूता ही 25 हजारी,उसका अंदाज तो निराला ही होगा-इरफान ने फिल्म मुगले आजम के बारे में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि जो एक्टर उस जमाने में 25 हजार का जूता पहन रहा है। उसके चलने का अंदाज तो निराला ही होगा। इसलिए मुगले आजम एक बेहतरीन फिल्म है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |