
Dakhal News

अमिताभ उपाध्याय
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इस साल दिसम्बर में मध्यप्रदेश के पालपुर कूनो में गिर के बब्बर शेर दहाड़ेंगे उन्हें लाने की प्रक्रिया पर विचार विमर्श चल रहा है। इस मामले को कोंग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में उठाया था ,उसके बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल दावे ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा। अब सूत्रों ने बताया है कि दिसम्बर में शेरों की शिफ्टिंग का काम शुरू होगा।
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री अनिल माधव दवे ने बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के पालनपुर कूनो में गिर के बब्बर शेरों को लाने का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, सिर्फ प्रक्रिया बाकी है। अब तो इस बात पर चर्चा हो रही है कि उन्हें मप्र में कैसे लाया जाए।
इस मुद्दे पर हुए सवालों पर दवे ने स्पष्ट किया कि मेरा लक्ष्य है कि शेर मध्यप्रदेश लाया जाना चाहिए, श्रेय किसी को भी मिले। मैं इस पर लगातार काम कर रहा हूं। उन्होंने ये भी कहा कि अब तो सिर्फ पूंछ ही बची है। एक-दो बैठकों के बाद इसका भी समाधान हो जाएगा। मप्र में शेरों को बसाने की सभी अर्हताएं पूरी हो चुकी हैं। टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश और देश में बाघों की स्थिति पर वन राज्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दुनिया के 60 फीसदी बाघ अपने यहां (भारत) हैं और उनकी स्थिति बहुत अच्छी है। बाघों की संख्या में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी हो रही है।
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल दवे के गिर के सिंहों के शीघ्र ही मप्र में आने के वक्तव्य का स्वागत करते हुए अपनी एवं मध्य प्रदेश की जनता की तरफ से केंद्रीय मंत्री दवे का आभार व्यक्त किया है।
सिंधिया ने कहा कि उनकी इस गंभीर मांग को सरकार ने तत्परता से पूरा किया। उल्लेखनीय है कि सिंधिया ने पूर्व में भी कई बार गिर के सिंहों को ,पालपुर कूनो में लाने के मुद्दे को भारत सरकार के समक्ष उठाया था। अभी हाल ही में लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गत 9 अगस्त को गिर से पालपुर कुनो में सिंहों को लाने का मुद्दा उठाया था। सिंधिया ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि जिस प्रकार से वन्य जीव विशेषज्ञों ने सुझाव दिया था कि गिर से कुछ सिंहों को उनके हित में मप्र के पालपुर कुनो में शिफ्ट कर दिया जाए,अब उस सुझाव का क्रियान्वयन होने जा रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |