
Dakhal News

मध्य प्रदेश में बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में हुए हादसों में करीब 15 लोगों की मौत हो गई है, कई लोग नदी-नालों में बहने के कारण लापता हैंं। विंध्य में हालात बेकाबू हो गए हैं तो सागर में बारिश के कारण मकान गिरने से सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं मैहर में हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें 25 लोग दबे हुए हैं। इधर, भोपाल के बरखेड़ी क्षेत्र में एक मकान गिर गया है। बारिश के चलते राजधानी भोपाल का सागर विदिशा, बैरसिया समेत अनेक शहरों से संपर्क कट गया है। मैहर में हाउसिंग बोर्ड के तीन मंजिला बने 12 मकान गिर गए हैं। मलबे में 25 लोगों के दबे होने की खबर है। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते बिल्डिंग की जमीन धंस गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। बिल्डिंग में दरार आ गई थी, इसकी जानकारी भी प्रशासन को दी गई थी।
लापरवाही: मैहर में हाउसिंग बोर्ड की बिल्डिंग गिरने के पीछे गंभीर लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि जमीन धंसने के कारण छोटे हुए पिलर को हाउसिंग बोर्ड ने उसी के उपर चुनाई करा कर बढ़वा दिया था। बताया जा रहा है यह निर्माण इंजीनियर यशवंत दोहरे और उपयंत्री द्विवेदी के संरक्षण में हुआ था। इसमें ठेकेदारों और इंजीनियरों की मिलीभगत भी सामने आ रही है। बिल्डिंग का निर्माण 2 साल पहले हुआ था।
मतदान स्थगित: वर्षा के कारण रीवा, छतरपुर, सतना, सीधी एवं पन्ना में नगरीय निकाय एवं पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन के लिए 22 अगस्त, 2016 को प्रस्तावित मतदान 15 दिन के लिए स्थगित कर दिए गए हैं।
यातायात ठप: बुंदेलखंड और बघेलखंड का राजधानी से सड़क मार्ग का संपर्क टूट गया है। भोपाल से बसें सागर तक ही जा रही है। इसके अलावा भोपाल से विदिशा, रायसेन, बैतूल, पचमढ़ी, पिपरिया, सागर, जबलपुर, बाड़ी-बरेली, सिंरोज, व्यावरा, अशोकनगर, गुना जाने वाली बसें अपने गंतव्य तक तय समय में नहीं पहुंच रही हैं।
सागर में मकान गिरा, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत
सागर के राहतगढ़ में एक मकान के गिरने से सात के मरने तथा तीन लोगों के घायल होने की खबर है। राहतगढ़ में यह घटना रात दो बजे बताई जा रही है। बारिश के चलते सागर का जबलपुर छतरपुर आदि शहरों से सम्पर्क कट गया है। बुंदेलखंड के छतरपुर, दमोह, पन्ना और कटनी में जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। दमोह जिले के मड़ियादो-हटा,पटेरा,रनेह,छतरपुर और पन्ना जिले से संपर्क टूट गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |