Dakhal News
21 January 2025
शिर्डी में जल्द शुरू हो रहा है प्लान दर्शन
शिरडी (महाराष्ट्र). श्री साईंबाबा सनातन ट्रस्ट (एसएसएसटी) ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू करने का फैसला किया है। ट्रस्ट के इस फैसले का उद्देश्य शिरडी में साईंबाबा के दर्शन के लिए लगनी वाली लंबी-लंबी कतारों को कम करना है। इस सुविधा को "प्लान दर्शन" नाम दिया गया है। तिरुपति मंदिर में पहले से ही ऐसी व्यवस्था है।
ट्रस्ट के नवनियुक्त चेयरपर्सन सुरेश हवारे ने पत्रकारों को बताया, "यह फैसला लाखों श्रद्धालुओं का समय बचाने के उद्देश्य से किया गया है। एसएसएसटी तीन महीने में "प्लान दर्शन" को शुरू कर देगा। उन्होंने कहा "हम डिजिटल मीडिया और अन्य विभिन्न बुकिंग केंद्र खोलेंगे, जहां श्रद्धालु अपना पंजीकरण करा सकेंगे। ट्रस्ट उनके दर्शन का समय निर्धारित करेगा। इस प्रक्रिया से श्रद्धालु मंदिर में लंबी-लंबी कतारों में लगने से बच सकेंगे। "
हवारे ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग पर, ट्रस्ट "साईं बाबा नॉलेज सिटी" का निर्माण करेगा। इसमें मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग, फार्मास्युटिकल और डिग्री कॉलेज होंगे. ट्रस्ट शिरडी में पहले से ही एक जूनियर कॉलेज (11 और 12वें दर्जे तक) चला रहा है।
Dakhal News
20 August 2016
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|