शिवराज में लोकायुक्त छापा
rishvat

 

महिला कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़ी गई 

 

मध्यप्रदेश में कवि माणिक वर्मा की पंक्तियाँ सौ आना सच साबित होती हैं कि ''क्या अफसर क्या बाबू -फेंको नोट करो काबू। '' लोकायुक्त पुलिस के लिए घूसखोर पकड़ना बहुत ही आसान काम हो गया है। एक घूसखोर मंदसौर में तो एक रिश्वतखोर महिला झाबुआ में पकड़ी गई। 

 

झाबुआ में लोकायुक्त की टीम ने एक महिला कर्मचारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़ी गई महिला कर्मचारी का नाम  तारा सिंगाडि़या है जो एकीकृत बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन के पद पर थी। तारा सिंगाड़िया ने गेहलर बड़ी गांव की आंगनवाड़ी सहायिका पूना भाबोर से 10 हजार की रिश्वत की मांग थी। जिसके बाद पूना  के बेटे साधू भाबोर ने लोकायुक्त में शिकायत की। 

 

जिसके बाद आज लोकायुक्त टीम ने तारा सिंगाड़िया के घर पर ही उसे 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ पकड़ा। पांच  हजार रूपए राखी के बाद  देने की बात तय हुई थी । दरअसल पूना भाबोर की उम्र 59 वर्ष है। लेकिन सेवा समाप्ति के एक वर्ष पहले ही आंगनवाड़ी सहायिका को नौकरी से निकालने का डर दिखाकर उससे पैसों की मांग तारा कर रही थी ।

Dakhal News 12 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.