यशोधरा गुट को लगते हैं जयभान बकवास नेता
yashodhra raje sindhiya

 

जिला मंत्री के व्हाट्सएप पर किए कमेंट से मचा बवाल 

 

शिवपुरी  भाजपा में जिला मंत्री और यशोधरा समर्थक कपिल जैन द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के खिलाफ एक व्हाट्सएप ग्रुप पर अशब्दों भरा कमेंट किए जाने से पार्टी में नया विवाद खड़ा हो गया है।  सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय नाम के इस व्हाट्सएप ग्रुप पर जिला मंत्री कपिल जैन ने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर अपशब्दों का प्रयोग किया है। जो पार्टी लाइन के खिलाफ बताया जा रहा है। इस व्हाट्सएप कमेंट ने पवैया का ऐसे शब्दों से नवाजा है जिसका मीडिया में जिक्र तक नहीं किया जा सकता। भाजपा की सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ पार्टी के एक कार्यकर्ता द्वारा इस तरह से कमेेंट किए जाने से बवाल मच गया है और अब जिला मंत्री कपिल जैन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग उठ रही है। 

 

बताया जाता है कि बीते दिनों उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया जब पूर्व विधायक देवेंद्र जैन पत्ते वालों के निवास पर आए थे तो यहां पूर्व विधायक देवेंद्र जैन ने सांमतवाद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली थी। इस खबर के बाद उच्च शिक्षा मंत्री श्री पवैया का दौरा चर्चा मेेंं आ गया था। इस दौरे के बाद सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय के नाम से चलाए जाने वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप में भाजपा के जिला मंत्री और यशोधरा समर्थक कपिल जैन ने जमकर भड़ास निकालते हुए कई आपित्तजनक पोस्ट किए। इन व्हाट्सएप कमेंट को पार्टी लाइन के खिलाफ बताया जा रहा है। 

 

बैठक में उठा मुद्दा तो डाला माफीनामा 

स्वतंत्रता संग्राम की 70 वीं वर्षगांठ के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक बैठक थी इस बैठक में जिलाध्यक्ष सुशील रघवुंशी सहित भाजपा के संभागीय संगठन मंत्री प्रदीप जोशी के सामने कुछ पार्टी पदाधिकारियों ने व्हाट्सएप पर किए गए जिला मंत्री के कमेेंट को बताया। इसके बाद जिलाध्यक्ष ने कपिल जैन से बात कर पूरे मामले में सफाई मांगी। सूत्रों ने बताया है कि जिलाध्यक्ष की खिंचाई के बाद आनन-फानन में जिला मंत्री ने व्हाट्सएप पर एक दूसरा कमेंट डालते हुए माफी भी मांग ली। हालांकि भाजपा में पवैया समर्थक एक धड़ा अब जिला मंत्री के इस कृत्य पर पार्टी की गाइडलाइन को ताक पर रखने और अनुशासनहीनता करने पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। 

 

पार्टी की गुटबाजी सामने आई 

शिवपुरी में भाजपा पहले से ही कई गुटों मेंं बटी है। हाल ही में ग्वालियर से भाजपा विधायक जयभान सिंह पवैया को उच्च शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह को शिवपुरी का प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद एकाएक पार्टी में गुटबाजी की यह लकीरें ज्यादा ही देखने को मिलने लगी हैं। इसके अलावा कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष के जेल जाने वाले एपीसोड में भाजपा के कुछ पार्षद और नगर मंडल के पदाधिकारियों का नपाध्यक्ष से मिलने के मामले में नगर मंडल अध्यक्ष भानु दुबे द्वारा पार्टी के कुछ नेताओं को कारण बताओ नोटिस दिए जाने से भी भाजपा की आपसी गुटबाजी सामने आई थी। 

 

अनुशासन की बात करने वाली भाजपा  शिवपुरी  में दो फाड़ नजर आती है। अपनी ही पार्टी के नेताओं को आईना दिखाई के इस खेल में शिवपुरी के भाजपाइयों द्बारा अपनी ही सरकार के मंत्रियो पर जमकर निशाना साधा जाकर उन्हें भी नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है,पिछले दिनों ऐसे ही मामले 

सामने आये है जिनमे हरिहर शर्मा से लेकर कपिल जैन तक ने प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्रियों पर तीखी टिपण्णी की है। पिछले दिनों भाजपा नेता हरिहर शर्मा ने प्रदेश के ग्रह मंत्री भूपेंद्र सिंह को फेसबुक पर चिरकूट लिख कर राजनैतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी तो अब  पार्टी के जिलामंत्री कपिल जैन ने व्हाट्स एप पर उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर पार्टी की अंदर की तथा कथा बाहर ला दी। इससे पूर्व रामनिवास शर्मा ने खेल मंत्री पर टिप्पणी कर सनसनी फैला दी थी। ताजा मामला बेहद गंभीर है,हाल ही जिला मंत्री बनाये गए कपिल जैन ने तो पूरी मर्यादा ताक पर रख मंत्री पवैया को बकवास करने वाला और उनके स्वागत में लगे पार्टी कार्यकर्ताओं को भोकने वाला कुत्ता तक करार दे दिया ।यही नही पवैया का पोस्टमॉर्टम तक करने की बात कपिल ने कही है। बताया जाता है की जिस सिंधिया जन्सम्पर्क ग्रुप में कपिल जैन ने ये पोस्ट डाली है उस ग्रुप के एडमिन राजेंद्र शिवहरे बताये जाते है और इस ग्रुप में कई बीजेपी नेता भी जुड़े है।

 

Dakhal News 11 August 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.