
Dakhal News

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्म 'शिवाय' का नया पोस्टर रिलीज किया है। इसके साथ ही एक बार फिर अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। इससे पहले कहा जा रहा था कि हो सकता है कि 'शिवाय' की रिलीज डेट को बॉक्सऑफिस क्लैश से बचाने के लिए बदला जा सकता है।
अजय ने इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा 'शिवाय' इस बार दीवाली पर 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। अजय ने फैन्स के साथ टि्वटर पर एक और पोस्टर शेयर किया। अजय देवगन इस फिल्म के साथ एक्टर-प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर जुड़े हैं। इस फिल्म के जरिए साएशा सहगल भी बॉलीवुड में अपनी नई पारी शुरू करेंगी।
अजय देवगन की 'शिवाय' के पहले पोस्टर ने दर्शकों के दिल की धड़कने तेज कर दी थीं । इस पोस्टर में अजय देगन ऐसे मोड़ पर खड़े नजर आ रहे हैं, जहां एक चूक उन्हें मौत के मुंह में पहुंचा सकती है। 'शिवाय' के इस नए पोस्टर में अजय देवगन बर्फ के पहाड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह सिर्फ एक हाथ के सहारे बर्फ की चट्टान को पकड़कर लटके हुए हैं।
अगर उनका हाथ फिसलता है या फिर बर्फ की ये चट्टान टूट जाती है, तो अजय का गहरी खाई में गिरना तय है। इस पोस्टर में अजय मौत के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ अजय देवगन ने लिखा- 'सांसे, लड़ाई, सुरक्षा।'
इससे पहले भी 'शिवाय' के जो पोस्टर रिलीज हुए हैं, उनमें भी अजय खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर तो ट्रेलर हैं, असली स्टंट और रोमांच फिल्म के दौरान देखने को मिलेगा।
दरसअल, 'शिवाय' अजय देवगन का ड्रीम प्रोजेक्ट है इसलिए उन्होंने इसे बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ डायरेक्शन का जिम्मा भी उन्होंने खुद ही संभाला है।
-
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |