
Dakhal News

अनुराग कश्यप के सीरियल किलर ड्रामा "साइको रमन" ने दक्षिण कोरिया में बुचियोन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (बिफैन) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई चलचित्र का पुरस्कार जीता है।
फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब दीपक संपत ने रोहित मित्तल की फिल्म "ऑटो हेड" के लिए जीता है। ये सूचनाएं 43 वर्षीय कश्यप ने ट्विटर के माध्यम से अपने प्रशंसकों से साझा की हैं।
कश्यप ने ट्वीट किया, "साइको रमन ने बिफैन (दक्षिण कोरिया) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म का पुरस्कार जीता है। रोहित मित्तल की फिल्म "ऑटो हेड" के लिए दीपक संपत ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता है।"
अनुराग कश्यप की "साइको रमन" 1960 के दशक के मध्य में मुंबई के एक सीरियल किलर रमन राघव के वास्तविक जीवन से प्रेरित है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विकी कौशल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म इस वर्ष कांस फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित की जा चुकी है। हिंदी में यह फिल्म "रमन राघव 2.0" नाम से रिलीज हुई थी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |