ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट
gis
 
इंदौर में देश-विदेश के 3000 प्रतिभागी होंगे शामिल
 
 
प्रदेश में इंदौर में 22-23 अक्टूबर को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश-विदेश के 3000 प्रतिभागी शामिल होंगे। इन्वेस्टर्स समिट ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेंटर में होगी। जीआईएस 2016 का नेशनल पार्टनर सीआईआई और नॉलेज पार्टनर ई एण्ड वाय रहेगा। समिट की थीम 'मेक इन मध्यप्रदेश' रहेगी।
 
समिट के लिए 9 फोकस सेक्टर रहेंगे। इन क्षेत्रों में निवेश करने वाले उद्योगपतियों को प्रदेश की औद्योगिक नीति और मध्यप्रदेश की खूबियों से वाकिफ करवाया जायेगा। समिट के लिए फोकस सेक्टर तय किये गये हैं, इनमें एग्री बिजनेस एण्ड फूड प्रोसेसिंग, टेक्सटाइल्स एण्ड हेण्डलूम, फार्मास्युटिकल्स, ऑटोमोबाईल एण्ड इंजीनियरिंग, टूरिज्म, डिफेन्स, रिन्यूवबेल एनर्जी, आई.टी. तथा ईएसडीएम और अर्बन डेवलपमेंट प्रमुख है। समिट में वैश्विक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न देशों के राजदूतों और अन्तर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है। जापान, दक्षिण कोरिया, यूएई और सिंगापुर ने पार्टनर कंट्री के रूप में समिट में भाग लेने के लिए सहमति दे दी है।
 
समिट में 3000 प्रतिभागी शामिल होंगे। इनमें 500 अन्तर्राष्ट्रीय, 1500 देश के अन्य प्रांतों से और करीब 1000 प्रतिभागी मध्यप्रदेश के होंगे। प्रदेश की खूबियों से वाकिफ करवाने के लिये 21 से 23 अक्टूबर तक ब्रिलियेंट कन्वेंशन सेन्टर में प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में विकास संबंधी गतिविधियों, उपलब्धियों, प्रदेश की प्रमुख औद्योगिक इकाइयों के उत्पादों और बैंक संबंधी सेवाओं को प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया जायेगा।
Dakhal News 29 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.