ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर पार्टनर कंट्री होगा
gsi madhyprdesh

 

 
 
 
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान से  विधानसभा में सिंगापुर के काउंसल जनरल  अजीत सिंह ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर पार्टनर कंट्री के रूप में शामिल होगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव  अंटोनी डिसा भी उपस्थित थे।इससे पहले खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया से रिपब्लिक आफ सिंगापुर के कॉसंल जनरल  अजीत सिंह ने मुलाकात की।
 
मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि सिंगापुर से प्रदेश के रिश्ते और अधिक बेहतर बनायें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सिंगापुर का औद्योगिक प्रतिनिधि-मंडल भेजें। सिंगापुर ने पिछले वर्षों में कई विशिष्ट क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास किया है। सिंगापुर के युवा नेताओं का प्रतिनिधि-मंडल मध्यप्रदेश में आये तथा यहाँ की प्रगति का अध्ययन करें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले प्रतिनिधि-मंडल में सिंगापुर की अच्छी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल किये जायें।
 
काउंसल जनरल श्री अजीत सिंह ने कहा कि सिंगापुर मध्यप्रदेश को निवेश के आकर्षक डेस्टिनेशन के रूप में देखता है। उनके देश का प्रतिनिधि-मंडल पूरी तैयारी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होगा। मध्यप्रदेश ने बीते वर्षों में सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास किया है। चर्चा के दौरान प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग  मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  एस.के.मिश्रा और ट्रायफेक के अपर प्रबंध संचालक  व्ही. किरण कुमार भी उपस्थित थे।
 
Dakhal News 26 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.