रजनीकांत का जादू हर तरफ कबाली
'कबाली' की लहर जो दक्षिण भारत से उठी वो अब पूरे देश में फैलती लग रही है। अंदाजा नहीं था कि रिलीज के चार-पांच दिन पहले रजनीकांत का तूफान इस कदर उठेगा कि हिंदी फिल्में अपने इलाकों में भी उसके आगे टिक नहीं पाएंगी।
आज हिंदी भाषी राज्यों में 'कबाली' तो रिलीज हुई ही, इरफान की 'मदारी' भी लगी है। सुबह से आ रही समीक्षाअों में खूब तारीफ पाने के बावजूद 'मदारी' की हालत सिनेमाघरों में ठीक नहीं है। हालात यह हैं कि कई बड़े शहरों में इसके शुरूआती शो रद्द करने पड़े हैं क्योंकि लोग इसे देखने पहुंचे ही नहीं।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत की दीवानगी को देखते हुए उनकी फिल्म "कबाली" को दुनिया भर में बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की गई। अकेले अमेरिका में 400 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया । सिने गैलेक्सी कंपनी की तरफ से एक दिन पहले स्पेशल प्रीमियर भी रखा ।
सुपरस्टार रजनीकांत की तमिल गैंगस्टर फिल्म 'कबाली' फिल्म की डबिंग मलय भाषा में भी की गई है। मलय एक ऑस्ट्रेनेशियन भाषा है जो मूल रूप से मलेशिया, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनई और थाईलैंड में बोली जाती है।