खंडवा में जरजर हो रहा है गांगुली हाउस
हरफनमौला किशोर कुमार के जर्जर बंगले को गिराने संबंधी नोटिस उनके परिजन को मुंबई के पते पर भेजा जाएगा। खंडवा नगर निगम ने इस संबंध में नोटिस को लेकर फाइल तैयार कर ली है। नोटिस संभवतः किशोर कुमार के भाई अनूपकुमार के नाम भेजा जा सकता है।
नगर निगम के इंजीनियर राधेश्याम उपाध्याय ने किशोर कुमार के जर्जर बंगले का निरीक्षण करने के बाद चार्टशीट तैयार कर ली है। इसमें उल्लेख किया गया है कि बंगले का पिछला हिस्सा पूरी तरह खस्ताहाल हो चुका है। छतों की लकड़ियां उखड़ने के साथ ही कमरों से पानी भी टपक रहा है। ऐसे में दुर्घटना की आशंका है। चार्टशीट की फाइल तैयार होने के बाद नगर निगम द्वारा इसे राजस्व विभाग को भेजा गया है, ताकि वहां से बंगले की संपत्ति जिस नाम से दर्ज है उसका नोटिस भी तैयार किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक किशोर कुमार का बंगला राजस्व रिकॉर्ड में कल्याणमल कुंजीलाल गांगुली के नाम से दर्ज है। नोटिस इसी नाम से तैयार कर किशोरदा के भाई अनूपकुमार को मुंबई स्थित पते पर पोस्ट से भेजा जाएगा। निगमायुक्त जेजे जोशी ने बताया कि किशोर कुमार के बंगले से संबंधित फाइल तैयार हो गई है।
जन्म के साथ ही जिस घर में किशोरकुमार पले-बढ़े उस बंगले की सहेजकर रखने में न तो परिजन ने गंभीरता दिखाई और न ही प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई प्रयास किए गए। नगर निगम अधिकारीयों ने बंगले के निरीक्षण में पाया कि भवन की एक दीवार हाल ही में टूट चुकी है, जिसका मलबा बंगले के परिसर में ही पड़ा है। भवन के ऊपरी माले की छत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। ऐसे में किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। करीब आधे घंटे के निरीक्षण के बाद इंजीनियर द्वारा वस्तुस्थिति से निगमायुक्त को अवगत कराया गया।
करीब 40 साल से किशोरदा के बंगले की चौकीदारी कर रहे बुजुर्ग सीताराम ने बताया कि मुंबई में रहने वाले किशोरकुमार के परिजन भवन को सहेजकर रखने में रुचि नहीं ले रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व भवन की दीवार गिरने की जानकारी जब मुंबई में परिजन को दी गई तो वो कहते हैं गिरने दो दीवारें। भवन की खस्ता हालत को देखकर चौकीदार ने भी भीतरी हिस्से में जाना बंद कर दिया है।