चार साल में पांच गुना बढ़ीं rss की शाखायें
rss

 

 
 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का देश में काफी तेजी से विस्तार हुआ है। मौजूदा समय में इसकी देशभर में कुल 57 हजार शाखायें खोली जा चुकी है जिनकी कुल संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है। 
बिठूर में चल रहे आरएसएस के चिंतन शिविर में इस बात की जानकारी दी गयी कि मौजूदा समय में आरएसएस की कुल 57 हजार शाखायें खोली जा चुकी हैं और वर्ष 2019 तक यह आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच जाएगा।
आरएसएस के चिंतन शिविर में अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक के चीफ मनमोहन वैद्य ने आरएसएस के खिलाफ चल रही खबरों को मीडिया की मनगढ़ंत खबरें बताया है।  इन रिपोर्ट को तथ्यहीन बताते हुए मीडिया से अपील की गयी कि वह बिना सत्यता के आंकड़ो और खबरों को ना लिखें।
वैद्य ने कहा कि पिछले छह सालों में देश की जनता की संघ के प्रति रूचि बढ़ी है इसी का नतीजा है कि 2012 तक देशभर में कुल 12 हजार शाखायें खुली थी। जोकि वर्तमान में 57 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अगले चार साल में यह आंकड़ा एक लाख को पार कर जाएगा।
आरएसएस पर चुनाव के लिए काम करने के आरोपों पर बोलते हुए वैद्य ने कहा कि हम चुनाव के लिए काम नहीं करते बल्कि संगठन को मजबूत करने के लिए काम करते हैं। हम समाज में भटके युवाओं को संस्कारित करने का काम करते हैं।
संघ के कार्यवाहक सुरेश सोनी ने कहा कि मनमोहन वैद्य  ने कुछ अन्य कामों की वजह से अवकाश लिया था उनका संघ के साथ किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं था ,  इस चिंतन शिविर में कुल 42 प्रांत प्रचारक आये ।
 
Dakhal News 13 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.