नक्सल प्रभावित इलाकों में जवान मलेरिया की चपेट में
balaghat

 

 
सीमा पर बढ़ेंगे 500 जवान
 
बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित सुरक्षा चौकियों में तैनात पुलिस जवान मलेरिया की चपेट में आ रहे है। छह जवानों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में भर्ती भूपेन्द्र सिंह ने बताया चौकियों में पीने के लिए पानी ठीक तरह मिलता है। लेकिन सर्चिंग के दौरान शुद्घ पानी पीने नहीं मिलने से मलेरिया की चपेट में आ रहे है। जिसके कारण मलेरिया से ग्रसित हो रहे है। जिला अस्पताल में एक माह में एक दर्जन पुलिस जवान मलेरिया पीड़ित जवान भर्ती हो चुके है।
 
जिले के गोदरी पुलिस चौकी में तैनात भूपेन्द्र सिंह (40), पितकोना चौकी से कुंजनसिंह (26), गोदरी पुलिस चौकी से रामअशीष (26), सीतापाल पुलिस चौकी से चन्द्रमा यादव (40), विवेक तोमर (22), प्रदीप वाकड़े (44) शामिल है।
 
बालाघाट सीमा पर बढ़ेंगे 500 जवान
बालाघाट में  नक्सलियों पर शिकंजा कसने जिले की सीमाओं पर जवानों की तैनाती बढ़ाई जाएगी। इसके लिए 500 जवान लगाए जाएंगे। तीन राज्यों की सीमा से लगे इलाकों में खासकर उन क्षेत्रों में आउट सोर्स चौकियां खोलने का निर्णय लिया गया है, जहां पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा में कसावट लाने 5 चौकियां खोली जाएंगी। इसमें बालाघाट व छत्तीसगढ़ की सीमा में 2-2 चौकियां होंगी। जबकि गोंदिया की सीमा में एक चौकी खोली जाएगी।
 
यह निर्णय गुरुवार को लाल आतंक की समस्या से निपटने मप्र के अलावा महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के आला पुसिल अफसरों की एंटी नक्सल मीटिंग में लिया गया। इस दौरान तीनों राज्यों की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन तेज करने नई रणनीति भी बनाई। 
 
कमजोर सुरक्षा वाले इलाकों में नेटवर्क मजबूत करने और नक्सलियों की ताकत को कमजोर करने के लिए 5 चौकियों में 500 जवान तैनात किए जाएंगे। बालाघाट के चौकियों में 120 व गोंदिया से लगे इलाके में 120 जवान लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ की चौकियों 250 जवान तैनात किए जाएंगे।
 
Dakhal News 11 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.