लोग डूब रहे थे कलेक्टर-एसपी फोटो खिंचा रहे थे
collecter masud sp lalit  madhypradesh

 

 
 
मध्यप्रदेश  में त्राहि त्राहि मची है। छतरपुर में भी हालात बेकाबू हो गए हैं। लोग बाढ़ में फंसे हैं। निकालने के लिए राहतकार्य भी चल रहे हैं परंतु छतरपुर के कलेक्टर और एसपी की गंभीरता देखिए  ऐसे में वे राहत कार्यों का नेतृत्व करने के बजाए फोटो खिंचवाते नजर आये । ऐसा लगा मानो बाढ़ और अतिवृष्टि भी उनके लिए पर्यटन हो। 
 
यह फोटो छतरपुर के कलेक्टर मसूद अख्तर और एसपी ललित शाक्यवार की गंभीरता के गवाही दे रहा है कि आपदा भी कुछ अफसरों के लिए मौज मजे की चीज है । यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शुक्रवार को छतरपुर-सागर मार्ग पर फंसे लोगों को निकालने राहत कार्य चलाना पड़ा था। कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे। लेकिन उनकी दिलचस्पी लोगों की मदद के बजाय फोटो खिंचवाने में ज्यादा  रही।
 
यह सब कुछ उस समय हो रहा है जबकि छतरपुर के आधा सैंकड़ा से ज्यादा गांव तेज बरिश से प्रभावित हैं। लोग जान बचाने के लिए घरों को छोड़कर भाग रहे हैं। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। यदि अधिकारी जिम्मेदार हों तो उन्हें सांस लेने की भी फुर्सत ना होती परंतु यहां तो नजारा ही कुछ और है। रेस्क्यू आॅपरेशन भी पिकनिक बन गया। 
 
Dakhal News 10 July 2016

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.