साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि 'सुल्तान' ऑनलाइन लीक हो गई है। हालांकि यह फिल्म टोरंट पर नहीं उपलब्ध है बल्कि डार्कनेट पर है।
पिछले दिनों 'उड़ता पंजाब' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी। 'सुल्तान' तो इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म में शुमार हैं। साइबर एक्सपर्ट कह रहे हैं कि 'सुल्तान' को देशभर में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज किए जाने के पहले ही यह ऑनलाइन लीक हो गई है।
सूत्र का कहना है 'फिल्म ऑनलाइन डार्कनेट पर लीक हुई है। अभी यह टोरंट पर उपलब्ध नहीं है। इंद्र कुमार की फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' के साथ भी ऐसा हुआ है। वो भी ऑनलाइन लीक हो गई है। सलमान की 'सुल्तान' को देशभर में यश राज डिस्ट्रीब्यूट करेगा।
एक खबर के अनुसार साइबर एक्सपर्ट ने कहा 'लीक तो हुई है। फिल्म की कॉपी डार्कनेट पर मौजूद है। जल्द ही टोरंट पर भी आ जाएगी।' यश राज फिल्म्स ने इस बात को खारिज किया है। कुछ साइबर एक्सपर्ट ने दावा किया है कि यह फिल्म के ट्रेलर की लिंक है जो सोशल मीडिया पर फिल्म के रूप में प्रचारित की जा रही है।
'सुल्तान' को सेंसर बोर्ड की प्रतिक्रिया
फिल्म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड और फिल्ममेकर्स के बीच काफी तनातनी हुई। इसके बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फिल्म 'हरामखोर' को भी सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। ऐसे में सबकी नजरें इस पर लगी थीं कि सलमान खान की 'सुल्तान' जब सेंसर बोर्ड के सामने जाएगी, तो क्या होगा?
सूत्र के मुताबिक, 'सुल्तान' सेंसर बोर्ड के सदस्यों की उम्मीदों से बढ़कर निकली। यशराज बैनर के तले बनी 'सुल्तान' को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होने जा रहा है। सलमान खान फिल्म में एक पहलवान के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं। वह भी फिल्म में एक रेसलर की भूमिका में नजर आएंगी।