एक साल में सभी कुपोषित बच्चों को करें सुपोषित
uma shankar gupta

 

 
कुपोषित बच्चों को गोद लेने वाले सम्मानित 
 
 
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री  उमाशंकर गुप्ता ने वल्लभ नगर में जिला स्तरीय स्नेह सरोकार सम्मेलन में 27 कुषोषित बच्चों को गोद लेने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने आँगनवाड़ी को गोद लेने वाली निर्वाण संस्था की  ज्योति अग्रवाल और अन्य समाज-सेवियों को भी सम्मानित किया।  गुप्ता ने कहा कि एक वर्ष में सभी कुपोषित बच्चों को सुपोषित करें।
 
श्री गुप्ता ने कहा कि इस अभियान में आमजन को जोड़ें। उन्होंने कहा कि समाज में कई लोग इस तरह की सेवा करना चाहते हैं। उन्हें अवसर नहीं मिलता है। श्री गुप्ता ने कहा कि गोद लेने वाले व्यक्ति समय-समय पर बच्चों से मिलते रहें। उच्च शिक्षा मंत्री ने वार्ड 30 स्थित हर्षवर्धन नगर में पौध-रोपण भी किया।
 
जिला कार्यक्रम अधिकारी  संजय त्रिपाठी ने बताया कि कोई भी आँगनवाड़ी केन्द्र भवन विहीन नहीं रहेगा। उन्होंने महिला-बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की भी जानकारी दी। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 
उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा विभिन्न स्थान पर बच्चों को कापी वितरित
 उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री  उमाशंकर गुप्ता ने विभिन्न स्थान पर बच्चों को कापी वितरित की। श्री गुप्ता ने शासकीय स्कूल नया बसेरा तथा राहुल नगर और श्याम नगर में करुणाधाम आश्रम के शिक्षा केन्द्र के बच्चों को कापी एवं अन्य पाठ्य सामग्री दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।
 
Dakhal News 2 July 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.