आई.टी.बी.पी. के जवान साँची में पढ़ेंगे चीनी
sanchi university

 

 
 
 ऋषभ जैन
साँची बौद्ध-भारतीय ज्ञान-अध्ययन विश्वविद्यालय में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी इंडो तिब्बतन बार्डर पुलिस के अधिकारी और जवान चीनी भाषा सीखने आयेंगे। विश्वविद्यालय में जुलाई, 2016 से शुरू हो रहे चीनी भाषा पाठ्यक्रम के लिये आईटीबीपी के चार अधिकारी को नामांकित किया है। इनमें तीन इंस्पेक्टर रैंक और एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं।
 
चीनी भाषा के साथ वहाँ की संस्कृति और लोक व्यवहार पर आधारित प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम का अनुरोध साँची विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है। 18वीं, 48वीं और 49वीं बटालियन के अधिकारी अगले एक वर्ष तक विश्वविद्यालय में रहकर चीनी भाषा सीखेंगे।
 
भारत-तिब्बत पुलिस बल भारत-चीन सीमा की रक्षा का जिम्मा निभाता है। आईटीबीपी के जवान देश की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश के जाछेप-ला दर्रे तक विभिन्न चौकी और सीमाओं पर तैनात होते हैं। यह दूरी लगभग 3488 किलोमीटर होती है। बेहद विपरीत परिस्थितियों में यह जवान देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं। चीन की सीमा से लगे गाँवों में बोली जाने वाली भाषा का ज्ञान इनके लिये बेहद सहायक साबित होता है।
 
पाठ्यक्रम में अब तक 24 व्यक्ति ने आवेदन किये हैं। पाठ्यक्रम में कुल 20 सीट हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है। दो सेमेस्टर वाले कोर्स के लिये विश्वविद्यालय द्वारा प्रति सेमेस्टर फीस 2000 रुपये रखी गयी है। प्रवेश के लिये विश्वविद्यालय ने किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं रखी है। आवेदक को मात्र इंटरव्यू देना होगा।
 
पिछले दो दशक में जिस प्रकार से चीन पूरे विश्व में व्यापार का केन्द्र बनकर उभरा है और भारत से कारोबार में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है, उसे देखते हुए चीन जाने वाले और वहाँ से व्यापार करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। चीनी भाषा की जानकारी के साथ दुभाषिया (ट्रांसलेटर), दूतावासों एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में व्यापार के अच्छे अवसर हैं।
 
चीनी भाषा पाठ्यक्रम के अतिरिक्त इस अकादमिक सत्र से एम.ए., एम.एस.सी., एम.फिल तथा पी.एच.डी. पाठ्यक्रम प्रारंभ किये जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये 18 जून को लिखित परीक्षा एवं 27 एवं 28 जून को साक्षात्कार हो चुके हैं। चयन प्रक्रिया के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की प्रथम वरीयता-सूची (मेरिट-लिस्ट) 30 जून को जारी की जायेगी। दो अन्य मेरिट-लिस्ट 6 और 12 जुलाई को जारी होगी। प्रवेश 15 जुलाई और सत्र 20 जुलाई से शुरू हो जायेगा।
 
Dakhal News 30 June 2016

Comments

Be First To Comment....
Advertisement
Advertisement

x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.