रुस्तम में अक्षय की पत्नी बनी इलियाना डिक्रूज
अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' का ट्रेलर जारी हो गया है और यह वाकई में दमदार है। यह फिल्म 50 के दशक पर आधारित है और अक्षय ने इसमें एक नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी की भूमिका निभाई है। ट्रेलर में दावा किया गया है कि यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
इस ईमानदार ऑफिसर की देशभक्ति पर तब सवाल उठने लगते हैं, जब उस पर एक शख्स की हत्या का आरोप लगता है। अब खुद को निर्दोष साबित करने के लिए रुस्तम पावरी क्या करता है, यह जानने के लिए फिल्म के रिलीज होने का इंतजार करना पड़ेगा।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रुस्तम' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, जिसमें वे नेवी अफसर नजर आ रहे हैं। इस साल रिलीज हुई 'एअरलिफ्ट' से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे अक्षय कुमार ने 15 अगस्त पर भी धूम मचाने की तैयार ली है। 12 अगस्त को वे 'रुस्तम' से देशभक्ति की भावना जगाएंगे।
गुरूवार को अक्षय कुमार ने अपने टि्वटर अकाउंट से 'रुस्तम" का पहला लुक जारी किया। उन्होंने लिखा 'डेकोरेटड ऑफिसर, परिवार के प्रति समर्पित इंसान, सम्मान की रक्षा करने वाला। क्या है इसका नाम? रुस्तम। 12 अगस्त को जानिए इसकी कहानी।'
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक नेवी अफसर की सच्ची कहानी पर आधारित है। अक्षय इसमें इसी पारसी अफसर का किरदार निभा रहे हैं।