मध्यप्रदेश कांग्रेस में नया ड्रामा
मध्यप्रदेश में कांग्रेस में नया ड्रामा शुरू हो रहा है ,कांग्रेस रियलिटी शो की तर्ज ओजस्वी वक्ताओं की तलाश के लिए ऑडिशन लेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के इस नए फार्मूले पर तेजी से काम शुरू हो गया है। फिल्मों में एक्टिंग, मॉडलिंग, सिंगिंग में आॅडिशन होने की बात सबने सुनी और देखी है, लेकिन अब राजनीति के मंच पर कांग्रेस की ओर से रंग जमाने का मौका चाहिए तो युवाओं को आॅडिशन से गुजरना ही होगा।
इसकी शुरूआत मध्य प्रदेश में भोपाल से होगी। यहां पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक जुलाई को अच्छे वक्ताओं की खोज के लिए आॅडिशन होने जा रहा है। इस आॅडिशन के लिए राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के दो पदाधिकारी जज के रूप में भोपाल आ रहे हैं। इनके अलावा युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी केशव चंद यादव और प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी भी इसमें आॅडिशन में जज की भूमिका में रहेंगे।
युवा कांग्रेस के पहले आॅडिशन में प्रदेश भर से 50 युवा शामिल होंगे। इन युवाओं को तत्काल किसी विषय पर दस मिनट का भाषण देने का कहा जाएगा। इस दौरान न सिर्फ इनका भाषण सुना जाएगा, बल्कि भाषण देने के दौरान इनके चेहरे पर आने वाले भाव के साथ ही शरीर के हाव-भाव को भी नोटिस किया जाएगा। शब्दों के चयन को भी नोटिस किया जाएगा। इन सब को नम्बर दिए जाएंगे, बाद में इन्हें बताया जाएगा कि आॅडिशन में किसका सिलेक्शन हुआ और किसका सिलेक्शन क्यों नहीं हो सका।
युवा कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी कहते हैं यह पहला प्रयोग है। अच्छे वक्ताओं को मंच देने के लिए आॅडिशन लिए जा रहे हैं। इससे लम्बे समय के लिए प्रदेश को नेता मिलने की भी उम्मीद हैं। आॅडिशन के बाद चयनित होने वाले युवा नेताओं की अगस्त या सितम्बर में दिल्ली में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद इन्हें मध्य प्रदेश में इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें से बारी-बारी से हर बड़े नेता के साथ मंच शेयर करना होगा। मंच पर इन्हें अपने जोरदार भाषण से जनता का ध्यान भी आकर्षित करना होगा। इन्हें युवा कांग्रेस में प्रवक्ता या अन्य महत्वपूर्ण पद भी दिए जा सकते हैं।